Delhi Colleges News: दिवाली (Diwali) से पहले केजरीवाल सरकार ने दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले 12 कॉलेजों को ग्रांट जारी करने का तोहफा दिया. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय शिक्षक संगठन AADTA के एक प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) से मुलाकात की.
उन्होंने बताया कि पिछले तीन-चार महीने से शिक्षकों, कर्मचारियों और कॉन्ट्रैक्ट रेल कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. जिसके कारण उन्हें काफी आर्थिक समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं.
दिल्ली सरकार ने दिया आश्वासन दिया था
इस समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय शिक्षक संगठन के पदाधिकारी प्रोफेसर एंड के पांडे, प्रोफेसर मनोज कुमार, पूर्व डीडीए के अध्यक्ष डॉ हंसराज सुमन कैबिनेट मंत्री गोपाल राय और विधायक संजीव झा से मिले.
जिसके बाद मंत्री ने दिल्ली सरकार से बात कर जल्द से जल्द सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की सैलरी दिए जाने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद आखिरकार दिवाली से पहले दिल्ली के 12 कॉलेजों की सैलरी को दिल्ली सरकार ने रिलीज कर दिया. कॉलेज के शिक्षकों ने बताया है कि उन्हें सितंबर महीने तक की सैलरी मिल चुकी है. पूर्व एकेडमिक काउंसिल मेंबर डॉ. हंसराज सुमन ने बताया कि वो दिल्ली के केबिनेट मंत्री से मिले थे.
उन्होंने बताया कि मंत्री ने आश्वासन दिया कि जिन कॉलेजों को पिछले तीन-चार महीने की ग्रांट रिलीज नहीं हुई है, वे सरकार के अधिकारियों से बात कर कॉलेजों को सरकार की ओर से ग्रांट/सैलरी रिलीज कराने पर दबाव बनाएंगे. साथ ही कहा था कि दीपावली से पहले ग्रांट रिलीज हो जाएगी. जिसके बाद दिल्ली सरकार के कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों की सितंबर तक की सैलरी दे दी गई.
इन कॉलेजों की सैलरी जारी हुई
दिल्ली सरकार ने जिन कॉलेजों की सैलरी रिलीज की है उसमें भीमराव अंबेडकर कॉलेज, शहीद राजगुरु कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंस, इंदिरा गांधी फिजिकल एजुकेशन, महाराजा अग्रसेन कॉलेज शामिल है. इसके अलावा भाष्कराचार्य कॉलेज, आचार्य नरेंद देव कॉलेज , महर्षि वाल्मीकि कॉलेज , केशव कॉलेज ,दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज , भगिनी निवेदिता कॉलेज, अदिति कॉलेज, शहीद सुखदेव कॉलेज की सैलरी रिलीज की गई है.
इसके साथ ही उन्होंने भीमराव अंबेडकर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, इंदिरा गांधी फिजिकल एजुकेशन इंस्टीट्यूट, केशव कॉलेज, महर्षि वाल्मीकि कॉलेज ऑफ एजुकेशन के शिक्षकों से बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी ग्रांट आ गई है. उनका कहना है कि दिल्ली सरकार के इन 12 कॉलेजों में 50 से 60 फीसदी एडहॉक टीचर्स, गेस्ट टीचर्स और कंट्रक्चुअल कर्मचारी है.
Delhi: मैट्रिमोनी साइट पर महिलाओं से करता था दोस्ती, शादी का झांसा देखकर ठगने वाला गिरफ्तार