दिल्ली के निर्माण श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐतिहासिक योजना के तहत दिल्ली के श्रमिक मजदूरों के लिए मुफ्त पास दिए हैं. जिससे ये सभी मजदूर अब दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में फ्री में यात्रा कर सकेंगे. इसके लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के निर्माण श्रमिकों को फ्री बस पास भी दिए हैं. दिल्ली सरकार की इस योजना से निर्माण स्थलों पर काम कर रहे मिस्त्री, इलेक्ट्रिशियन व अन्य मजदूरों को लाभ मिलेगा. श्रमिकों को फ्री पास देने पर आप पार्टी ने कहा कि देश की मजबूत बुनियाद है, AAP सरकार उनके साथ है.


वहीं इन श्रमिकों को फ्री बस पास देते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा ये मजदूर नहीं, निर्माता है और भारत का भाग्य विधाता है. बाबा साहेब और भगत सिंह के सपने को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ऐसी योजनाएं बना रहे हैं कि जिन्हें कुदरत से सबसे कम मिला, उन्हें सरकार से ज्यादा मिले. दिल्ली में चाहे महिला कलेक्टर हो या मज़दूर हो, सभी के लिए बस का सफर फ्री है. हमने न्यूनतम मजदूरी 8000 रुपये से 16000 रुपये की तो BJP इसके खिलाफ भी कोर्ट चली गयी थी. हमने लड़ कर कानून पास करवाया, आज देश में सबसे अधिक न्यूनतम मजदूरी दिल्ली में मिलती है.


https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1521755932883308546?s=20&t=xekTeWJjbQMOxZKInRQLuQ


Delhi News: आप विधायक आतिशी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- BJP की बुलडोजर राजनीति मंदिरों तक पहुंची


इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर लिखा- दिल्ली में निर्माण श्रमिकों के लिए आज मुफ्त बस पास योजना शुरू की गई. निर्माण स्थल पर काम कर रहे बेलदार, मिस्त्री, बढ़ई, इलेक्ट्रिशन, गार्ड व अन्य मजदूर इसका लाभ उठा सकते हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का प्रयास है कि मजदूरों की अधिकतम सहायता की जाए, ये दिल्ली के निर्माता है. हाल ही में एक हिंदी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि देश में जो सुविधाएं मंत्रियों को मिलती हैं वो सभी सुविधाएं देश के लोगों को दिला कर रहूंगा.


Loudspeaker Row: अब दिल्ली पहुंचा लाउडस्पीकर विवाद, BJP सांसद ने LG को पत्र लिखकर यूपी की तर्ज पर कार्रवाई की मांग की