Delhi News: दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए आप सरकार विंटर एक्शन प्लान लेकर आई है. इसकी जानकारी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rain) ने दी. उन्होंने बताया कि 21 सूत्री विंटर एक्शन प्लान (Winter Action Plan) लाया गया है जिसका उद्देश्य प्रदूषण के स्रोतों को विभिन्न माध्यमों और तरीकों से घटाना है. उन्होंने निजी कंस्ट्रक्शन करा रहे लोगों को विशेष हिदायत भी दी है. 


गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली में जो प्रदूषण बढ़ता है उसके तीन मुख्य कारण हैं. पहला, धूल से प्रदूषण, दूसरा वाहनों का प्रदूषण और तीसरा बायोमास से होने वाला प्रदूषण. जब मौसम प्रतिकूल हो जाता है जब हवाएं ठहर जाती हैं, बारिश बंद हो जाती है और तापमान गिर जाता है, वैसे वक्त में प्रदूषण के स्रोतों को घटाने के लिए 21 सूत्री एक्शन प्लान लेकर आई है.''


उन्होंने कहा कि धूलकण का प्रदूषण मुख्य कारक हैं. ये निर्माण संबंधी धूल होते हैं और सड़क पर गाड़ियों के संचालन से ये छोटे-छोटे पार्टिकल में बदल जाते हैं. ये हमारी सांसों को प्रभावित करते हैं. 






गोपाल राय ने कहा कि 21 सूत्री प्लान के तहत 7 अक्टूबर से 7 नवंबर तक एक महीने के लिए एंटी डस्ट कैम्पेन चलाया जाएगा और इस अभियान को सफल बनाने के लिए और प्रदूषण की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लए 13 विभागों की 523 टीमें तैनात की जा रही हैं जो 24 घंटे दिल्ली में निर्माण कार्य पर नजर रखेंगी. जो 
 नियमों का उल्लंघन करती हैं तो उनके  खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


दिल्लीवासियों को करना होगा इस नियम का पालन
गोपाल राय ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि जो अपना व्यक्तिगत निर्माण करा रहे हैं वे नियमों का पालन करें नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. राय ने कहा कि एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है और 7 अक्टूबर के बाद से जो भी निर्माण संबंधी 14 सूत्रों नियमों का पालन नहीं करेगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी.


पराली जलाए जाने की घटना पर यह बोले गोपाल राय 
दिल्ली में प्रदूषण का कारण पड़ोसी राज्यों में जलने वाली पराली भी है. इस पर मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पंजाब सरकार पराली को कम करने के लिए एक कार्य योजना तैयार कर रही है, पिछले 2 सालों में इसके काफी सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं लेकिन यह सिर्फ पंजाब की बात नहीं है, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सभी को इस पर काम करने की जरूरत है. केंद्र सरकार को इस पर सक्रिय रूप से काम करने की जरूरत है. 


ये भी पढ़ें- दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा अन्ना हजारे को लिखेंगे चिट्ठी, अरविंद केजरीवाल को लेकर पूछेंगे ये सवाल