Delhi Schools New Covid Guidelines: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना केसेस (Delhi Corona Cases) की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है. स्कूलों में भी बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. हाल ही में नोएडा (Noida) और गाजियाबाद (Gaziabad) के स्कूल टीचर्स और स्टूडेंट्स के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद बंद करने पड़े और कुछ जगहों पर फिर से ऑनलाइन क्लासेस शुरू हुईं. दिल्ली के स्कूलों का भी यही हाल है. ऐसे में दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर और एजुकेशन मिनिस्टर मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शुक्रवार को दिल्ली के स्कूलों के लिए नई कोविड गाइडलाइंस की घोषणा करने की बात कही है.


सभी स्कूलों को मानने होंगे नियम –


दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा आज स्कूलों के लिए जो नई कोरोना गाइडलाइंस जारी होंगी उनका पालन सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूलों को करना होगा. इन गाइडलाइंस के अंतर्गत कोविड – 19 सेफ्टी प्रोटोकॉल्स पर फोकस होगा साथ ही ये भी साफ किया जाएगा कि अगर किसी स्कूल में कोरोना केस निकलते हैं तो उन्हें किस प्रक्रिया का पालन करना है.



निकले हैं इतने केसेस –


जब से एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए स्कूल खुले हैं तब से कई स्कूलों में छात्र और शिक्षक कोरोना संक्रमित हुए हैं. दिल्ली में ही 13 अप्रैल के दिन कुल 299 कोरोना केसेस रिपोर्ट हुए हैं. इस वजह से दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों को पहले ही बंद करके ऑनलाइन क्लासेस पर वापस शिफ्ट कर दिया गया था.


टेम्परेरी है व्यवस्था -


ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था टेम्परेरी है और फिलहाल तब तक के लिए है जब तक की टीचर्स और स्टूडेंट्स कोविड संक्रमण से पूरी तरह रिकवर नहीं हो जाते. ऐसा ही हाल नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों का है. हालांकि शिक्षा मंत्री का कहना है कि कहीं कोई गंभीर समस्या अभी तक सामने नहीं आई है और अब हमें कोरोना के साथ रहना सीखना होगा.


यह भी पढ़ें:


Bihar Government Job: बिहार में सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, आवेदन के बचे हैं इतने दिन, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई


Chhattisgarh Job Alert: छत्तीसगढ़ में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, कल से शुरू होंगे आवेदन, जानिए डिटेल्स