Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और तिरंगा रैली (Tiranga Rally) निकाली जा रही है. देश कल यानी सोमवार को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) मनाएगा. इसके तहत आज एक दिन पहले दिल्ली सरकार (Delhi government) का 'हर हाथ तिरंगा' कार्यक्रम (Har Haath Tiranga program) होने जा रहा है.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित यह कार्यक्रम बहुत खास होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) शामिल होंगे. त्यागराज स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम शामिल होंगे. उनके साथ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहेंगे.
सीएम केजरीवाल ने क्या कहा
सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि, तिरंगा हमारी आन है, तिरंगा हमारी बान है, तिरंगा हमारी शान है, तिरंगा हमारी जान है. आज से हर घर तिरंगा अभियान शुरू हो रहा है. आप भी गर्व से अपने घर पर तिरंगा जरूर लगायें. आज एक ट्वीट में सीएम ने कहा है कि, आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरा देश तिरंगे के रंग में रंगा है. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज शाम 5 बजे हम सब मिलकर हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान गाएंगे और भारत को दुनिया का नम्बर-1 देश बनाने का संकल्प लेंगे. हर हाथ में तिरंगा होगा.
क्या कहा मनीष सिसोदिया ने
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने कहा है कि, जिस तिरंगे को लहराता देख देशवासियों के रगों में देशप्रेम दौड़ता है, हर मस्तक गर्व से ऊंचा उठता है. आजादी के 75 साल पूरे होने की पूर्व संध्या पर हर हाथ तिरंगा, हर जुबां पर राष्ट्रगान, हर दिल में भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने का संकल्प होगा. आइए आज शाम 5 बजे इस जश्न में हमारे साथ जुड़ें. बता दें की डिप्टी सीएम ने शुक्रवार को छात्रों को राष्ट्रीय झंडा भी वितरित किया था.
बांटे गए 25 लाख तिरंगे
सीएम ने कुछ दिन पहले कहा था कि राजधानी में ऐसे कार्यक्रम 100 जगह आयोजित होंगे. दिल्ली सरकार 'हर हाथ तिरंगा' अभियान के तहत लोगों में 25 लाख तिरंगा बांट रही है. अभियान के तहत दिल्ली में 500 लहराते तिरंगे भी लगाए गए हैं.