Delhi News: दिल्ली की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मासिक वेतन में इजाफा, जानिए इस महीने कितनी मिलेगी सैलरी
दिल्ली सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के वेतन मानदेय में बढ़ोतरी कर दी है. गौतलब है कि पिछले 25 दिनों से ज्यादा समय से आंगवाड़ी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास के बाहर हड़ताल पर हैं.
Delhi News: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने राजधानी में सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi Workers )और सहायिकाओं के मासिक मानदेय और भत्ते में वृद्धि करने का ऐलान कर दिया है. गौरतलब है कि 25 से ज्यादा दिनों से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल मुख्यमंत्री केजरीवाल (Chief Minister Kejriwal) के आवास के बाहर चल रही थी. ऐसे में दिल्ली सरकार ने कार्यकर्ताओ का मांगे मानते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन मानदेय 9678 रुपये से बढ़ाकर 12720 रुपये करने और सहायकों के मानदेय को 4839 रुपये से बढ़ाकर 6810 रुपये करने का एलान किया है.
प्रदर्शनकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने हड़ताल खत्म करने से किया इंकार
हालांकि, प्रदर्शनकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी हड़ताल समाप्त करने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि उनके मासिक वेतन में 1500-2000 रुपये का इजाफा मुद्रास्फीति के स्तर को पर्याप्त रूप से प्रतिबिंबित नहीं करता है. उन्होंने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि उनकी काम करने की स्थिति पर उनकी मांगों को सुना जाए, साथ ही ये चेतावनी भी दी कि अगर महीने के अंत तक मामले का हल नहीं निकाला जाएगा तो वे बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन करेंगे.
Delhi Corona Update: दिल्ली में फरवरी तक ओमिक्रोन के कारण 191 मरीजों की हुई मौत, 239 मृतकों के लिए गए थे सैंपल्स
मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कार्यकर्ताओं और सहायकों से काम पर लौटने की अपील की
वहीं एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि सरकार ने बढ़ती महंगाई और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की चल रही हड़ताल का संज्ञान लेने के कारण सैलरी मानदेय बढ़ाने का फैसला लिया है. बढ़ा हुआ मानदेय और भत्ता इसी साल मार्च से दिया जाएगा. इसी के साथ राजेंद्र पाल गौतम ने कार्यकर्ताओं और सहायकों से हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की अपील की.
बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने 2017 मं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन मानदेय 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 9 हजार 678 रुपये किया था. वहीं सहायिकाओ का मानदेय भी 25 सौ से बढ़ाकर 4 हजार 839 रुपये किया गया था.
ये भी पढ़ें