Delhi Government Action On Ration Card Holders: दिल्ली के राशन कार्ड धारकों के लिए एक अहम खबर आई है. दरअसल सरकार के फूड एंड सप्लाई विभाग की ओर से ऐसे लोगों की सूची जारी की गई है, जिनके दिल्ली में राशन कार्ड बने हुए हैं लेकिन उन्होंने पिछले 4 महीनों से राशन नहीं लिया है. विभाग के मुताबिक दिल्ली में ऐसे 98,971 राशन कार्ड होल्डर हैं, जिनके राशन कार्ड बने हुए हैं लेकिन वह राशन लेने के लिए दुकानों तक नहीं पहुंच रहे हैं. जिसके बाद दिल्ली सरकार ऐसे लोगों के राशन कार्ड निरस्त करने की तैयारी में है.
जुलाई से अक्टूबर 2021 तक की है सूची
दिल्ली सरकार के विभाग के मुताबिक करीब 1 लाख राशन कार्ड होल्डर ऐसे हैं जिनके राशन कार्ड तो बने हुए हैं लेकिन वह पिछले करीब 4 महीने से राशन की दुकान पर राशन लेने के लिए नहीं पहुंचे हैं, ऐसे में इन राशन कार्ड होल्डरों पर सरकार बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. सरकार के मुताबिक इनके कार्ड कैंसिल किए जाएंगे, जिससे कि उन लोगों के राशन कार्ड बन सके, जो कि लंबे समय से आवेदन दिए हुए हैं.
दिल्ली सरकार के फूड एंड सप्लाई विभाग के मुताबिक दिल्ली के हर एक जिले में ऐसे लोगों की एक सूची तैयार की गई है जो राशन कार्ड होने के बावजूद राशन नहीं ले रहे हैं. बता दें कि दिल्ली में कुल राशन कार्ड धारकों की संख्या 17 लाख 79 हज़ार 413 है. जानकारी के मुताबिक जुलाई से अक्टूबर 2021 तक के समय की एक सूची तैयार की गई है जिसमें कि राशन कार्ड होल्डर्स ने राशन नहीं लिया है. विभाग के आईटी ब्रांच की तरफ से ऐसे लोगों की सूची तैयार कर खाद्द आपूर्ति आयुक्त को भेजी गई है, जिसके बाद ऐसे लोगों की जांच की जाएगी और इन लोगों के राशन कार्ड कैंसिल किए जाएंगे, जिससे कि अन्य दूसरे लोगों के राशन कार्ड बन सके.
यह भी पढ़ें-