North Delhi: दिल्ली के इस अस्पताल को किया गया सील, AAP नेता की शिकायत के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने लिया एक्शन
Rajan Babu Hospital: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के राजन बाबू टीबी अस्पताल को खाली कर के सील कर दिया गया है. ये एक्शन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के पत्र पर हुआ है.
Health Minister Satyendra Kumar Jain: दिल्ली सरकार ने एमसीडी के एक अस्पताल को खाली करने के आदेश दिए हैं. ये आदेश तब दिए गए जब अस्पताल को मरीजों की जान के लिए असुरक्षित बताया गया. दरअसल दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने ये आदेश जारी किए हैं. उन्होंने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के राजन बाबू टीबी अस्पताल की जांच करके उसे खाली और सील करने के आदेश दिए है.
मंत्री ने जारी किया आदेश
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आदेश जारी करते हुए लिखा कि उनके संज्ञान में ये सूचना आई है. सूचना में बताया गया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के राजन बाबू टीबी अस्पताल की हालत बहुत जर्जर है. ये अस्पताल मरीजों और डॉक्टरों की जान के लिए सुरक्षित नहीं है. यहां किसी भी दिन कोई हादसा हो सकता है. ऐसे में अस्पताल को तुरंत खाली कराकर इसकी जांच की जाएगी. बताया जाता है कि मंत्री ने आदेश पत्र लिखने से पहले अस्पताल की जांच कराई है. जिसके बाद ही ये निर्णय लिया गया है.
आप नेता के आरोप पर एक्शन
बता दें की आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी कुछ दिन पहले राजन बाबू टीबी अस्पताल पहुंची थीं. वहां पहुंच कर उन्होंने अस्पताल की कुछ वीडियो और तस्वीरें जारी की. आप नेता ने तस्वीर जारी कर आरोप लगाया की नगर निगम के अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इस अस्पताल की बिल्डिंग असुरक्षित होने के बाद भी यहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जिसके बाद ये मामला मंत्री के संज्ञान में आया और इसकी जांच कराई गई.
ये भी पढ़ें-
Delhi Corona Case: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में भारी उछाल, 24 घंटे में आए 2716 नए मामले
Delhi News: नए साल पर दिल्लीवासियों को मिलेगी ये सौगात, जानें सरकार का प्लान