Delhi Government Hospitals में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया से लेकर परीक्षा डेट तक सब कुछ
Delhi Government Hospital Recruitment 2021: दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर भर्तियां निकली हैं. योग्य उम्मीदवार इस तारीख के पहले आवेदन कर सकते हैं.
![Delhi Government Hospitals में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया से लेकर परीक्षा डेट तक सब कुछ Delhi Government Hospital Recruitment 2021: Delhi government hospital recruitment 2021 for 678 nursing officer posts apply online Delhi Government Hospitals में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया से लेकर परीक्षा डेट तक सब कुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/20/a1aa3b24b23851aee1a7cc8d37f288bc_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Government Hospital Recruitment 2021: दिल्ली के सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर भर्तियां निकली हैं. इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के तहत दिल्ली के बहुत से सरकारी अस्पतालों के लिए नर्सिंग स्टाफ का सेलेक्शन किया जाएगा. चयन होने के बाद कैंडिडेट्स को इन अस्पतालों में प्लेसमेंट मिलेगा, डॉ आरएमएल हॉस्पिटल, सफदरजंग हॉस्पिटल, श्रीमती सुचेता कृपलानी हॉस्पिटल आदि. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन भरना होगा. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – aiimsexams.ac.in
यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि इन पदों के लिए आवेदन 30 अक्टूबर 2021 के पहले करने हैं अंतिम तिथि के बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
ऐसे होगा सेलेक्शन –
दिल्ली के इन सरकारी अस्पतालों में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. इसके लिए कैंडिडेट्स को नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORECT) देना होगा. यह टेस्ट ऐम्स दिल्ली द्वारा कंडक्ट किया जाएगा और इस टेस्ट की तारीख तय हुई है 20 नवंबर 2021.
महत्वपूर्ण तारीखें –
आवेदन आरंभ होने की तिथि - 16 अक्टूबर 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 30 अक्टूबर 2021 शाम 5 बजे तक
परीक्षा की तिथि - 20 नवंबर 2021
आवेदन एडिट करने की तिथि - 31 अक्टूबर से 01 नवंबर 2021
वैकेंसी डिटेल –
डॉ. आरएमएल अस्पताल (RMLH) – 31 पद
सफदरजंग अस्पताल (SJH) – 529 पद
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज – 89 पद
कलावती सरन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल (KSCH) – 29 पद
सैलरी –
नर्सिंग ऑफिसर के इन पदों पर चयनित होने पर लेवल 7 के हिसाब से वेतन मिलेगा. इसके अंतर्गत महीने के 44900 से लेकर 142400 रुपए तक सैलरी मिल सकती है.
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करें तो इसके लिए कैंडिडेट का बीएससी ऑनर्स (नर्सिंग) करना आवश्यक है. यह डिग्री किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से ली गई हो ये भी जरूरी है. डिप्लोमा किए कैंडिडेट भी अनुभव होने पर अप्लाई कर सकते हैं.
आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है.
किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं यहां आपको सभी डिटेल्स मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Price Hike of Vegetables: सेब से महंगा हुआ टमाटर, 15 दिन में सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंचे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)