Delhi News: आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर का मानदेय बढ़ा, यूनियन ने इस वजह से कहा- हड़ताल नहीं करेंगे खत्म
Delhi News: आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन का कहना है कि दिल्ली सरकार ने वर्कर हेल्पर की सैलरी में मामूली वेतन वृद्धि की है, और यह वेतन बढ़ोतरी दिल्ली सरकार का केवल एक जुमला है.
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के पास पिछले करीब 1 महीने से अपनी तमाम मांगों को लेकर धरने पर बैठी आंगनवाड़ी वर्कर (Anganwadi worker) और हेल्पर को बड़ी राहत देते हुए दिल्ली सरकार (Delhi government) के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) ने वर्कर और हेल्पर की सैलरी बढ़ाने का एलान किया है. मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बताया है कि आंगनवाड़ी वर्कर का मानदेय 9678 रुपये से बढ़ाकर 12720 रुपये और हेल्पर का मानदेय 4839 रुपये से बढ़ाकर 6810 रुपये किया जा रहा है.
मंत्री ने क्या कहा
- मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि दिल्ली अब इकलौता देश का ऐसा राज्य है, जहां आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर को सबसे ज्यादा मानदेय दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार ने यह फैसला लिया है जिसके बाद आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर की सैलरी को बढ़ाया जा रहा है.
- अभी तक दिल्ली में आंगनवाड़ी वर्कर का मानदेय 9,678 रुपए और हेल्पर का मानदेय 4,839 रुपए था. अब इसको बढ़ाकर 12,720 रुपए और 6,810 रुपए किया जा रहा है.
- मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने आगे कहा कि अब आंगनवाड़ी वर्कर को 11,220 रुपए मानदेय और 1,500 रुपए कन्वेंस व कम्युनिकेशन भत्ता दिया जाएगा. जिसके बाद कुल मिलाकर हर महीने आंगनवाड़ी वर्कर को 12,720 रुपए मानदेय दिया जाएगा.
- इसी प्रकार, आंगनवाड़ी हेल्पर को 5,610 रुपए मानदेय और 1,200 कन्वेंस व कम्युनिकेशन भत्ता दिया जाएगा. जिसके बाद कुल मिलाकर आंगनवाड़ी हेल्पर को 6,810 रुपए मानदेय दिया जाएगा.
- मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बताया कि दो दिन पहले उनकी कुछ आंगनवाडी यूनियन से साथ बैठक हुई थी, जिसमें उन्होंने अपना मांग पत्र सौंपा था. इसके बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सभी मांगों पर गंभीरता के साथ गौर करके यह फैसला लिया है कि आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर का मानदेय बढ़ाया जाना चाहिए. हमने उनको आश्वासन दिया था कि हम एक सप्ताह के अंदर एक सकारात्मक सोच के साथ जल्द ही इस संदर्भ में फैसला लेंगे. अब हमने एक हफ्ते से पहले ही वर्कर और हेल्पर का मानदेय बढ़ाने का फैसला ले लिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार एक संवेदनशील सरकार है और हम आपको भरोसा दिलाना चाहते हैं कि इन कठिन परिस्थितियों में हम आपके साथ खड़े हैं.
कब से लागू होगा
- मंत्री ने कहा कि यह फैसला 1 मार्च 2022 से लागू कर दिया जाएगा. कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर को भी अपनी ड्यूटी पर रिपोर्ट करने की अपील की गई है, जिससे कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं को उनका निर्धारित पोषण आहार समय पर मिल सके और देश में कुपोषण के खिलाफ जो जंग चलाई जा रही है उसमें जीत हासिल की जा सके.
हड़ताल जारी रहेगी-यूनियन
- वहीं दिल्ली सरकार के वेतन बढ़ोतरी को लेकर हड़ताल पर बैठे दिल्ली स्टेट आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन का कहना है कि दिल्ली सरकार ने वर्कर हेल्पर की सैलरी में मामूली वेतन वृद्धि की है, और यह वेतन बढ़ोतरी दिल्ली सरकार का केवल एक जुमला है.
- साथ ही उनका कहना है कि दिल्ली सरकार जब तक उनकी सभी मांगों पर पॉइंट टू पॉइंट बातचीत नहीं करती है तब तक दिल्ली की आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर की हड़ताल जारी रहेगी, जिसको लेकर यूनियन ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई है.
बता दें कि 2017 में दिल्ली सरकार ने आंगनवाड़ी वर्कर्स का वेतन 5,000 रुपए से बढ़ाकर 9,678 रुपए किया था और आंगनवाड़ी हेल्पर का वेतन 2,500 रुपए से बढ़ाकर 4,839 रुपए किया था.
ये भी पढ़ें:
Hapur News: सिंभावली चीनी मिल पर आज गन्ना किसानों की महापंचायत, किसान नेता Rakesh Tikait होंगे शामिल
Delhi News: दिल्ली सरकार भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आज से मेगा स्टेज शो की करेगी शुरुआत