Delhi Dry Day Increasing: दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत ड्राई डे की संख्या को बढ़ा दिया है. अब ड्राई डे (Dry Day) की संख्या बढ़ाकर 21 दिन कर दी है, इससे पहले पिछली आबकारी नीति (2021-22) के तहत ड्राई डे की संख्या को घटाकर केवल तीन दिन कर दिया गया था जिसमें 26 जनवरी, 25 अगस्त और 2 अक्टूबर शामिल थे. हालांकि अब दिल्ली सरकार ने आगामी दशहरा, दीपावली, ईद मिलाद-उन-नबी और वाल्मीकि जयंती जैसे त्योहारों पर शराब की दुकानों को बंद करने के साथ ड्राई डे की संख्या बढ़ाकर दोबारा 21 करने का फैसला लिया है.


इस संबंध में दिल्ली सरका के आबकारी विभाग ने सोमवार को एक आदेश भी जारी किया. इस आदेश में बताया गया कि पांच अक्टूबर को दशहरा, नौ अक्टूबर को ईद-मिलाद-उन-नबी और महर्षि वाल्मीकि जयंती, 24 अक्टूबर को दीवाली, आठ नवंबर को गुरु नानक जयंती, 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर का शहादत दिवस पर सभी शराब ठेके बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान शराब परोसने वाले होटल, क्लब और रेस्तरां खुले रहेंगे. होटल, क्लब और रेस्त्राओं में 3 दिन गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती पर शराब परोसने की अनुमति नहीं है.
 
दिल्ली एलजी विनय सक्सेना ने अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए दिल्ली सरकार की नई शराब नीति की सीबीआई से जांच की सिफारिश की थी. इसके बाद दिल्ली की आप सरकार ने अपनी आबकारी नीति 2021-22 वापस ले ली थी. दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 से लागू हुई पुरानी आबकारी नीति पर वापस लौट आई, जिसके तहत 21 ड्राई डे थे. वहीं दिल्ली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 को लेकर बीजेपी ने भी जमकर हमला बोला था, बीजेपी ने दिल्ली सरकार की शराब नीति के कथित घोटाले का एक स्टिंग वीडियो भी जारी किया था. वहीं आबकारी नीति 2021-22 में कथित घोटाले के आरोपों की जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी छापेमारी की थी. 


Delhi News: वर्ल्ड क्लास एजुकेशन देने पर फोकस, 30 प्रिंसिपल्स को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी भेज रही दिल्ली सरकार


दिल्ली में BSES को बिजली सब्सिडी देने के मामले में अनियमितिता का आरोप, उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश