Electric Vehicle Charging Station: दिल्ली (Delhi) में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने जून तक प्रमुख स्थानों पर सौ इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन किए जाएंगे. जिसमें से 71 चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) मेट्रो स्टेशनों (Metro Station) के पर ही होंगे. जिसके बाद अगले तीन महीने में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग प्वाइंट की संख्या दोगुनी हो जाएगी.
कितना होगा चार्ज
दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग प्वाइंट को लेकर मंत्री सतेंद्र जैन ने सोमवार को एक जानकारी दी. जिसमें उन्होंने बताया कि दिल्ली में जून तक इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग प्वाइंट दोगुने हो हो जाएंगे. इसके इस्तेमाल के लिए दो रूपए प्रति यूनिट के हिसाब से चर्चा लगेगा. ये चार्जिंग के लिए देश में सबसे कम चार्ज होगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ईवी नीति के तहत प्रत्येक तीन किमी पर चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना है. जिसमें कुल 500 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाने हैं. इसमें से सोमवार को सौ चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने को मंजूरी दे दी गई. इसको बनाने के लिए जगहों को चिन्हित कर लिया गया है.
कितने है चार्जिंग स्टेशन
मंत्री ने बताया कि ये चार्जिंग स्टेशन पीपीपी के तहत स्थापित किए जाएंगे. इसमें सरकार भूमि, केबलिंग और ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर दिया जाएगा. वहीं कंपनी की ओर से उपकरण और कर्मी होंगे. सभी 71 चार्जिंग स्टेशनों को जून तक चालू कर दिया जाएगा. वहीं डीडीसी उपाध्यक्ष ने बताया कि अभी शहर में चार सौ चार्जिंग स्टेशन काम कर रहे हैं. जो सरकार और नीजि कंपनियों के द्वारा चलाए जा रहे हैं. ऐसे में पांच सौ नए चार्जिंग स्टेशन लगने के बाद इनकी संख्या दोगुनी हो जाएगी. उन्होंने बताया कि सौ स्थानों को वैज्ञानिक सर्वे के आधार पर चयन किया गया है.
ये भी पढ़ें-