Delhi News: दिल्ली सरकार ने शहर के प्रमुख चौराहों, मेट्रो स्टेशन के बाहर 600 एलईडी स्क्रीन लगाएगी. इसके लिए 475.8 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसके लिए अनुमति दे दी गई है. इसके जरिए लोगों को कई तरह की जानकारी दी जाएगी. इसके जरिए सामाजिक संदेश, सरकार की नीतियों, प्रदूषण के आंकड़ों और लोकहित से जुड़े कई मुद्दों की जानकारी दी जाएगी.  इसके जरिए कोरोना नियमों के पालन, प्रदूषण, कोरोना से संबंधित जानकारी के बारे में भी बताया जाएगा. 


475.78 करोड़ की अनुमति
अधिकारियों ने बताया कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में पिछले सप्ताह वित्तीय व्यय समिति की हुई बैठक में इसके लिए 475.78 करोड़ रुपये की अनुमति दी गई. अधिकारियों ने यह भी कहा कि इसे पूरा करने का लक्ष्य एक वर्ष है. डॉक्यूमेंट से पता चला है कि, इन स्क्रीन को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की उन सड़कों जिसकी चौड़ाई 80 फुट से या इससे अधिक है के अहम स्थानों, चौराहों, तिराहों जिनकी चौड़ाई 80 फुट या इससे अधिक है, भीड़-भाड़ वाले मेट्रो स्टेशन के प्रवेश एवं निकास मार्ग पर लगाया जाएगा.


कहां लगेगा
डॉक्यूमेंट के मुताबिक स्क्रीन लगाने में 100 से 200 फुट चौड़ी सड़कों या भारी भीड़ वाली सडकों को प्राथमिकता दी जाएगी. दो आकार के एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे जिनका आकार 9.5 गुना 12.5 फुट और 15 गुणा 40 फुट होगा. अधिकारी ने बताया कि इस स्क्रीन की आपूर्ति करने वाला विक्रेता सात साल तक इनकी देखभाल भी करेगा.


Corona Vaccination in Delhi: दिल्ली में अब तक कितने लोग हो चुके हैं फुली वैक्सीनेटेड, कितनों को लगी है पहली डोज, जानिए आंकड़ों की जुबानी


Gautam Budh Nagar News: नए साल में गौतम बुद्ध नगर में लोगों की ऐसे सुरक्षा करेगी पुलिस, यहां समझिए पुलिस का पूरा प्लान