Delhi News: दिल्ली (Delhi) सरकार प्रदेश को बेहतर बनाने की दिशा में एक कदम और उठाने जा रही है. प्रदेश में सरकार मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना (Chief Minister Street Light Scheme) के अलग-अलग इलाकों में 70,000 स्ट्रीट लाइटें लगाएगी. पहले मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत प्रदेश में 2.1 लाख स्ट्रीट लाइटें लगाई जानी थी.
दिल्ली सरकार ने दी मंजूरी
अब दिल्ली सरकार ने प्रदेश में अंधेरे वाली जगहों तक रौशनी पहुंचाने के लिए 70,000 स्ट्रीट अतिरिक्त लाइटें लगाने का फैसला किया है. दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में 70,000 अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट लगाने को मंजूरी दे दी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगेंगी 70,000 स्ट्रीट लाइट
अधिकारियों ने बताया कि ये 70,000 स्ट्रीट लाइट उन 2.1 लाख स्ट्रीट लाइट के अलावा होंगी जिन्हें आम आदमी पार्टी (आप) नीत सरकार ने पूर्व में दिल्ली में लगाने का लक्ष्य रखा है. विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी को अपने नागरिकों के लिए सुरक्षित बनाने वाले एक और ऐतिहासिक फैसले में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत दिल्ली के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में 70,000 स्ट्रीट लाइट लगाने वाली है.’’
10, 20 और 40 वाट की एलईडी लाइटें लगाई जा रही
तीन अलग- अलग कंपनियों को स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम सौंपा गया था. इन स्ट्रीट लाइटों में 10, 20 और 40 वाट की एलईडी लाइटें लगाई जा रही है. इस योजना के तहत दिल्ली के कुछ अंधेरी जगहों जिन्हें डार्क स्पॉट भी कहा जा सकता है वहां लाइटें लगा दी गई हैं. वहीं कुछ इलाकों में लाइटों को लगाने का काम जारी है. बता दें साल 2019 में सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना एलान किया था.