Delhi News: दिल्ली सरकार (Delhi government) आपदा से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीमों (Quick Response Teams) के लिए उपकरणों की खरीद पर 5 करोड़ से अधिक का निवेश करेगी. सरकार ने कहा है कि, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) पर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगी. इस पैसे से आवश्यक उपकरण खरीदे जाएंगे. बता दें कि कोरोना महामारी के बाद दिल्ली सरकार आपदाओं से निपटने के लिए तैयारी में लगी हुई थी. इसी को लेकर सरकार ये कदम उठाने जा रही है. 


क्या कहा मंत्री कैलाश गहलोत ने
दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि, आधुनिक उपकरणों से लैस होंगे दिल्ली के सभी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण. केजरीवाल सरकार आपदा प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए 5 करोड़ रुपए के उपकरण देगी. आपदा प्रबंधन को और मजबूत करने के दिए निर्देश दिए हैं. "नागरिक सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. 






Delhi Metro: ‘ड्रेस रिहर्सल’ की वजह से बंद इन मेट्रो स्टेशन के सभी गेट खोले गए, डीएमआरसी ने दी ये जानकारी


AAP पार्टी दिल्ली ने क्या कहा
आम आदमी पार्टी दिल्ली ने भी एक ट्वीट में कहा है कि, अरविंद केजरीवाल सरकार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को 5 करोड़ रुपए के आवश्यक उपकरण प्रदान करेगी. दिल्ली को आपदा प्रूफ बनाने के लिए आपदा प्रबंधन के तरीकों की समीक्षा कर रहे हैं. नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और उन्हें किसी भी आपदा से बचाने के लिए सभी उपाय करेंगे. 


गहन शोध का भी निर्देश दिया
बता दें कि दिल्ली में आपदा से कई बार काफी नुकसान हो जाता है. इसमें सबसे प्रमुख आग लगने की घटनाएं और बाढ़ हैं. इसे देखते हुए मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को दिल्ली में आपदा प्रबंधन अभ्यास का अध्ययन करने और इसे सुधारने के तरीके के बारे में गहन शोध करने का भी निर्देश दिया है. दिल्ली सरकार सभी 11 जिलों के लिए रोप लैडर, सर्च लाइट, पिकैक्स, स्लेज हैमर, स्प्रेडर बैटरी और आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए 5 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने जा रही है.


Delhi News: मनोज तिवारी ने पहलवान दिव्या काकरान को दिया 5 लाख रुपये का इनाम, AAP पर साधा निशाना