Delhi News Hospital News: दिल्ली सरकार राजधानी में 3,237 बेड की क्षमता वाले 4 नए अस्पताल बना रही है जिनका निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को अस्पतालों के निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की.


इस बैठक के बाद दिल्ली सरकार की ओर से जानकारी दी गई की ज्वालापुरी में सरकार 1164 बेड की क्षमता के साथ 11 मंजिला एक अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण करवा रही है. जिसका आधा निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. अधिकारियों ने बताया कि पिछले दिनों सर्दियों में प्रदूषण की वजह से निर्माण कार्य में थोड़ी धीमी गति आई थी लेकिन साल 2024 के शुरुआती महीनों में इस अस्पताल के बनने की उम्मीद है.


इन जगहों पर अस्पताल का निर्माण होगा


इसके अलावा दिल्ली सरकार मादीपुर और हस्तसाल (विकासपुरी) में भी प्रत्येक 691 बेड की क्षमता वाले 10 मंजिला अस्पताल का निर्माण करवा रही है. इन दोनों अस्पतालों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और साल 2023 तक इसके पूरा होने की उम्मीद है. इसके अलावा द्वारका सेक्टर 9 में भी इंदिरा गांधी अस्पताल दिल्ली सरकार की ओर से बनवाया जा रहा है जिसकी क्षमता 1241 बेड की है.


यह अस्पताल 3 हॉस्पिटल ब्लॉक्स का होगा जिसमें 9 मंजिला वार्ड ब्लॉक, 6 मंजिला ओपीडी और 6 मंजिला इमरजेंसी ब्लॉक होगा. सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस अस्पताल का 50 फीसदी निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और यह अस्पताल इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा.


कोरोना जैसी महामारी और क्रिटिकल मामलों के लिए ये अस्पताल होंगे


इतना ही नहीं दिल्ली सरकार कोरोना जैसी महामारी और क्रिटिकल मामलों के लिए 6836 आईसीयू बेड की क्षमता वाले 7 सेमी परमानेंट अस्पताल भी तैयार करवा रही है. इसके अंतर्गत शालीमार बाग में 1430 बेड वाला 4 मंजिला अस्पताल, किराड़ी में 458 बेड वाला 5 मंजिला अस्पताल, सुल्तानपुरी में 527 बेड वाला 4 मंजिला अस्पताल, जीटीबी कॉम्प्लेक्स में 1912 बेड वाला 5 मंजिला अस्पताल बनवाया जाएगा.


साथ ही गीता कॉलोनी में चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में 596 बेड वाला 5 मंजिला अस्पताल, सरिता विहार में 336 बेड वाला 5 मंजिला अस्पताल और रघुवीर नगर में 1577 बेड वाला 4 मंजिला अस्पताल का निर्माण दिल्ली सरकार की ओर से करवाया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया है कि यह सभी साथ अस्पताल सेमी परमानेंट हॉस्पिटल होंगे, जिनका निर्माण कार्य इन सभी जगहों पर शुरू हो चुका है और जल्द ही ये बनकर भी तैयार हो जाएंगे.


Delhi Double Decker Flyover: दिल्ली को अगले साल मिल जाएगा पहला डबल डेकर फ्लाईओवर, नीचे गाड़ी और ऊपर चलेगी मेट्रो


Delhi News: दिल्ली का वन क्षेत्र बढ़कर 23% से ज्यादा हुआ, मंत्री राजेंद्र पाल की अपील- ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं