Delhi Govt Scheme: दिल्ली सरकार मजदूरों को दे रही है 5,000 रुपए की सहायता राशि, जानिए योजना का लाभ लेने के लिए कैसे करें आवेदन
Delhi Labour Help Scheme: दिल्ली सरकार निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की सहायता के लिए एक निश्चित सहायता राशि प्रदान करेगी. इस योजना के तहत केवल दिल्ली के ही नागरिकों को इस सहायता का लाभ मिलेगा.

Delhi: कोरोना महामारी में लगे लॉकडाउन की वजह से श्रमिकों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ी थी, काम काज ठप हो जाने से उनकी रोजाना की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई थी. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में श्रमिकों को आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से दिल्ली मजदूर सहायता (Delhi Labour Help) योजना की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से श्रमिकों को सहायता राशि दी जाएगी.
दरअसल राजधानी दिल्ली में निर्माण कार्य में अपना योगदान देने वाले मजदूरों को दिल्ली सरकार के इस कल्याणकारी योजना से आर्थिक लाभ मिलेगा, यह आर्थिक सहायता दिल्ली श्रम कल्याण बोर्ड की तरफ से प्रदान की जाएगी.
दिल्ली मजदूर सहायता योजना के लिए आवश्यक पात्रता और दस्तावेज
इस योजना के माध्यम से श्रमिकों को 5000 रुपए की आर्थिक सहायता दिल्ली सरकार की तरफ से प्रदान की जाएगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक पात्रता के तौर पर श्रमिक को दिल्ली का निवासी होना चाहिए. श्रमिक निर्माण का काम करने वाला होना चाहिए. इसके अलावा दिल्ली सरकार की अन्य श्रमिकों के लिए शुरु की गई योजना का लाभ न ले रहा हो.
आवेदन का लाभ लेने के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरुरत
- आधार कार्ड या कोई अन्य सरकारी आईडी कार्ड
- स्थाई प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे करना होगा आवेदन
दिल्ली मजदूर सहायता योजना का लाभ लेने के लिए इस लिंक पर https://labour.delhi.gov.in/hi/home/Office-of-the-Labour-Commissioner ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जिसमें दिल्ली सरकार के ई श्रम पोर्टल या ऑफिशियल वेबसाइट पर पूछी गई जानकारी के अनुसार सही विवरण देकर सबमिट करना होगा. जिसके बाद दिल्ली सरकार मजदूरी द्वारा दी गई जानकारी का सत्यापन कर, लाभार्थियों की सूची तैयार कर लाभार्थी के बैंक खाते में सीधा सहायता राशि भेजी जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Happy New Year 2023: नए साल पर दिल्लीवालों को मिली बड़ी खुशखबरी, 24X7 खुलेंगे होटल और रेस्तरां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

