Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana: दिल्ली सरकार फिर से शुरू कर रही योजना, 14 फरवरी को इन दो जगहों के लिए निकलेगी ट्रेन
दिल्ली में अब कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके मद्देनजर अब दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना को दोबारा शुरू करने जा रही है.
Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana: दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना को फिर से शुरू कर रही है. इस योजना के तहत पहली ट्रेन 14 फरवरी को गुजरात के द्वारकाधीश जाएगी. इसके अलावा दूसरी ट्रेन 18 फरवरी को रामेश्वरम के लिए रवाना होगी. इस योजना के तहत अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली के सीनियर सिटीजन को तीर्थ यात्रा पर ले जाती है.
बड़ी संख्या में लोग कर रहे अप्लाई
दरअसल दिल्ली में अब कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके मद्देनजर अब दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना को दोबारा शुरू करने जा रही है. लगभग डेढ़ महीने के बाद ये योजना फिर से शुरू हो रही है. द्वारकाधीश और रामेश्वरम के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने अप्लाई किया है.
आगे और ट्रेनें होंगी शामिल
वहीं तीर्थयात्रा विकास समिति के चेयरमैन कमल बंसल ने बताया कि इस योजना के लिए रेलवे अधिकारियों के साथ चर्चा की गई, जिसके बाद फिलहाल दो ट्रेनों का शेड्यूल तय किया गया है. उन्होंने कहा उम्मीद है कि इस योजना में कुछ और ट्रेनें भी होंगी, जिसमें और भी ज्यादा लोगों को तीर्थस्थलों के दर्शन करवाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें