Tomato Price: केंद्र सरकार के निर्देश के बाद दिल्ली में 50 रुपये किलो मिलेगा टमाटर, पढ़ें पूरी जानकारी
Tomato Price Hike: टमाटर की कीमत कभी 200 से 300 रुपये प्रति किलो पहुंच गई थी. आम आदमी की थाली के साथ ही रेस्तरां से भी टमाटर गायब होने लगे थे और वैकल्पिक सब्जियों का इस्तेमाल बढ़ गया था.
![Tomato Price: केंद्र सरकार के निर्देश के बाद दिल्ली में 50 रुपये किलो मिलेगा टमाटर, पढ़ें पूरी जानकारी delhi government is selling tomato at rs 50 per kg in order to give relief to the people Tomato Price: केंद्र सरकार के निर्देश के बाद दिल्ली में 50 रुपये किलो मिलेगा टमाटर, पढ़ें पूरी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/15/c8ae653833facd36bcedc130ffdeba251692102542323129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत देश भर में टमाटर (Tomato Price) की कीमतें रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई पर पहुंच गई थी जिससे टमाटर लोगों की सब्जियों और सलाद की प्लेट से गायब होने लगी. लोगों की परेशानी को देखते हुए केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने जुलाई महीने में ही NCCF और NAFED को खास निर्देश दिए थे. मंत्रालय ने इन्हें घरेलू उपलब्धता को बढ़ावा देने और मूल्य वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में रियायती दर पर टमाटर बेचने के निर्देश दिए थे.
शुरुआत में दोनों सहकारी समितियों को 90 रुपये प्रति किलोग्राम को रियायती दर पर टमाटर बेचने के लिए कहा था. जिसे बाद में घटाकर 80 और फिर 70 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई थी. थोक बाजारों में टमाटर की कीमतों में गिरावट आने के बाद मंत्रालय ने इसकी कीमतों में और कटौती करते हुए अब टमाटर को 50 रुपये प्रति किलो बेचने का निर्देश दिया है. कीमतों में नियंत्रण के लिए NCCF और NAFED द्वारा कुल 15 लाख किलो टमाटर की खरीद की गई है.
खुदरा उपभोक्ताओं की मांग हो रही इस तरह पूरी
टमाटर की खरीद के साथ देश के कई राज्यों में खुदरा उपभोक्ताओं के मांग की आपूर्ति की जा रही है. पिछले कुछ दिनों में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ ने पर्याप्त मात्रा में टमाटर उपलब्ध करा कर पूरी दिल्ली में 70 स्थानों और नोएडा-ग्रेटर नॉएडा में 15 स्थानों पर मोबाइल वैन के माध्यम से खुदरा उपभोक्ताओं को टमाटर की आपूर्ति की है.
इन शहरों में सस्ती दर पर मिल रही टमाटर
NCCF और NAFED जिन शहरों में टमाटर को रियायती दरों पर बेचा जा रहा है, उनमें दिल्ली-NCR, राजस्थान के जयपुर, कोटा, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज और बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, आरा और बक्सर शामिल हैं. बात करें बाजारों में खुदरा टमाटर कीमत 100 के नीचे आ चुकी है और 90 से 100 रुपये किलो के बीच टमाटर बिक रहा है. जबकि थोक मंडी में इसकी कीमत 50 से 60 रुपये किलो के बीच बनी हुई है. टमाटर की कीमत में गिरावट के बाद उवभोक्ता मंत्रालय ने भी अपनी दोनों समितियों को टमाटर की कीमत में कटौती करने के निर्देश दिए हैं. मंत्रालय की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया कि अब NCCF और NAFED से 50 रुपये प्रति किलोग्राम के दर पर टमाटर मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Independence Day 2023: आजादी के दिन फिर गुलजार हुआ भलस्वा झील, सैलानियों ने बोटिंग का उठाया लुत्फ, खिले चेहरे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)