राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के केसों में प्रतिदन बढ़ोतरी हो रही है, इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए नए कोविड-19 दिशानिर्देश जारी किए हैं. जिसके अनुसार अगर दिल्ली के स्कूलों में अगर एक भी कोविड संक्रमित मरीज पाया जाता है तो स्कूल पूरी तरह से बंद किया जाएगा. दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों में सभी स्कूलों को सख्ती से कोविड नियमों को पालन करने का आदेश दिया गया है. जिसमें साफ लिखा गया है कि स्कूल में कोरोना केस आने पर पूरे स्कूल या विंग को बंद कर दिया जाएगा.  


कोविड मरीज मिलने पर स्कूल प्रशासन डीओई को सूचित करेगा. इसके साथ ही स्कूल कोविड प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों का पालन करेगा जिसमें स्कूल परिसर में मास्क लगाने की सलाह दी गई है.शिक्षा निदेशालय ने स्कूल प्रशासन को नई एडवाइजरी में स्कूल में छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ के लिए भी मास्क लगाने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही नियमित रूप से हाथ धोने और सामाजिक दूरी को जारी रखने की सलाह दी है.


Delhi News: लेडी श्रीराम कॉलेज ने डॉ अंबेडकर पर बोलने के लिए भाजपा नेता को भेजा आमंत्रण किया रद्द, जानें वजह


हाल ही में दिल्ली एनसीआर के कुछ स्कूलों में कोविड के केस पाए गए थे. दिल्ली के निजी स्कूल में एक शिक्षक और छात्र कोविड संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद क्लास के बाकी छात्रों को घर भेज दिया था. दिल्ली सरकार ने नए दिशानिर्देश कोविड संक्रमित केसों की बढ़ती संख्या के बाद जारी किए हैं. दिल्ली सरकार का कहना है कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है और हमरी नजर इन केसों पर हैं. दिल्ली में गुरुवार को 325 कोविड केस सामने आए हैं, जिनमें सकारात्मकता दर 2.39 प्रतिशत है. 


Delhi Corona Update: दिल्ली के स्कूल में 5 छात्र और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, पेरेंट्स ने लगाया ये आरोप