दिल्ली सरकार झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए पानी की किल्लत को जल्द ही खत्म करेगी. दिल्ली जल बोर्ड स्लम एरिया में पानी की किल्लत को खत्म करने के लिए एक हजार वॉटर एटीएम लगाएगा. दिल्ली में अगस्त तक एक हजार वॉटर एटीएम लगाए जाने हैं, यह वॉटर एटीएम अलग-अलग झुग्गी बस्तियों में लगाए जाने हैं. जिससे इन बस्तियों में 24 घंटे पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा और गर्मियों के मौसम में होने वाली पानी की किल्लत से झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोंगो के राहत मिलेगी.
झुग्गी बस्तियों में लगाए जाने वाले ये वॉटर एटीएम 30 हजार लीटर पानी की क्षमता के साथ होंगे. सभी वॉटर एटीएम में रिवर्स ऑसमोसिस सिस्टम (आरओ) लगे होंगे. इन नए वॉटर एटीएम को झुग्गी बस्तियों में लगाने से वहां पर रहने वाले लोगों को पानी के टैंकर के सामने घंटो खड़े होकर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. दिल्ली जल बोर्ड द्वारा लगाए जा रहे इन वॉटर एटीएम से लोगों का काफी समय भी बचेगा.
Delhi Electricity News: भीषण गर्मी ने देश में बढ़ाई बिजली की मांग, रिकॉर्ड 201 गीगावॉट पर पहुंची खपत
बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड झुग्गी बस्तियों या ऐसी जगहों पर जहां पाइप लाइन नहीं है वहां पर टैंकरों से पानी आपूर्ति की जाती है. हालांकि टैंकरों से पानी की आपूर्ति को लेकर कई बार परेशानी आती है, क्योंकि सुबह टैंकर से पानी नहीं भर पाने पर लोगों को दिनभर परेशानी झेलनी पड़ती है. वहीं दिल्ली जल बोर्ड के एक टैंकर में करीब 3 हजार लीटर पानी आता है, जबकि वॉटर एटीएम में इनसे दस गुना अधिक 30 हजार लीटर पानी आता है. फिलहाल दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर करीब 90 वॉटर एटीएम काम कर रहे हैं.