Happiness YouTube Channel: स्कूल के बच्चों को जीने का तरीका सिखाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. सरकार ने 'हैप्पीनेस' नाम से एक यू-ट्यूब चैनल (Happiness YouTube Channel) शुरू किया है. राज्य सरकार का कहना है इस चैनल के माध्यम से बच्चों ही नहीं बल्कि देश और दुनिया के लोगों तक हैप्पीनेस करिकुलम (Happiness Curriculum) के पहुंचाया जाएगा, इसके अलावा इस चैनल को लॉन्च करने का उद्देश्य यह बताना है कि जीवन का सही उद्देश्य क्या है और शिक्षा को मानव समाज के कल्याण के लिए किस तरह से इस्तेमाल किया जाना चाहिए. दिल्ली सरकार ने रविवार को इस यू-ट्यूब सीरीज को लॉन्च किया.


36 एपिसोड की होगी सीरीज
यूट्यूब पर लॉन्च की गई "हैप्पीनेस" सीरीज में कुल 36 एपिसोड होंगे जिसमें जीवन का उद्देश्य और उस उसकी प्राप्ति में शिक्षा की भूमिका को पूरी दुनिया के साथ साझा करने की पहल की गई है. दिल्ली सरकार का शिक्षा विभाग इस वीडियो सीरीज को दुनिया के प्रतिष्ठित और जाने-माने विश्वविद्यालयों और संस्थानों के साथ भी साझा करेगा और उनके विचारों और नए आइडिया को इसमें सम्मिलित करने का प्रयास करेगा.


'बच्चों को अच्छा इंसान बनाना का उद्देश्य'
इस मौके पर टीम एजुकेशन को बधाई देते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि, 'इतने कम समय में टीम एजुकेशन द्वारा हैप्पीनेस करिकुलम के दर्शन पर आधारित सीरीज तैयार करना बेहद खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि ये बेहद सराहनीय कदम है कि हमारी टीम है ने जीवन जीने के इस दर्शन को सहजता के साथ देश-विदेश में लोगों तक पहुंचाने की पहल की है. उन्होंने बताया कि https://www.youtube.com/@HappinessDoEDelhi पर हर बुधवार को शाम 7:30 बजे तथा हर रविवार को सुबह 9:00 बजे 'जीवन विद्या-जीवन जीने का एक तरीका' सीरीज के नए एपिसोड को ऑन-एयर किया जायेगा.


'एजुकेशन सिस्टम में हमेशा ज्ञान और कौशल की बात'


आगे उन्होंने कहा कि, 'भारत के एजुकेशन सिस्टम में हमेशा ज्ञान और कौशल की बात हुई लेकिन मूल्य शिक्षा इसके बीच कहीं दबकर रह गई. दिल्ली सरकार के स्कूलों में बच्चों को काबिल बनाने के साथ-साथ उन्हें अच्छा इंसान बनाने के लिए हैप्पीनेस माइंडसेट करिकुलम, आंत्रप्रेन्योर माइंडसेट करिकुलम व देशभक्ति करिकुलम की शुरुआत की गई है. इन सबका उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से जीवन के मूल उद्देश्यों को समझना है. इन तीनों करिकुलम को और व्यापक बनाने की दिशा में टीम एजुकेशन काम कर रही है और हमारे लिए बेहद खुशी की बात है हम अपने वीडियो सीरीज के माध्यम से पूरी दुनिया को अपने मूल्य से परिचित करवा रहे हैं.


'जीने के तरीकों में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश'


मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार का विजन है कि शिक्षा का असल उद्देश्य जीवन को बेहतर ढंग से जीना सिखाना है. इस वीडियो के माध्यम से दिल्ली के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने हैप्पीनेस करिकुलम से जो कुछ सीखा है उसे हम देश और दुनिया के बाकी लोगों के साथ साझा करेंगे और शिक्षा के माध्यम से जीवन के प्रति अपने नजरिये और जीवन जीने के तरीकों में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेंग. इस मौके पर शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता ने कहा कि क्लासरूम में पढ़ाने वाले शिक्षक के लिए ज्ञान के साथ-साथ उसका चरित्रवान होना भी आवश्यक है क्योंकि बच्चे अपने शिक्षक को अपने आइडल के रूप में देखते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षकों ने जो कुछ सीखा है. अब समय है कि उस ज्ञान को हम देश-दुनिया में बाकी लोगों तक भी पहुंचा सकें.


यह भी पढ़ें: Delhi Jal Board: दिल्ली में पानी का बिल भरना हुआ और आसान, अब उपभोक्ताओं को मिले ये ऑप्शन