Delhi Covid 19 Restrictions: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का ग्राफ काफी गिर गया है. मामलों में गिरावट को देखते हुए दिल्ली में कोरोना पाबंदियों में और ढील दिए जाने का फैसला लिया गया.
कोरोना महामारी को लेकर जारी पाबंदियों पर फैसला लेते हुए दिल्ली सरकार ने सभी COVID19 प्रतिबंध हटा दिए हैं क्योंकि कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार हुआ है. जबकि फेस मास्क पहनना और कोविड के उचित व्यवहार का पालन करना होगा. बता दें कि इसे लेकर शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अहम बैठक हुई थी.
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर दी थी ये जानकारी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि सोमवार से दिल्ली में सभी कोरोना पाबंदियां हटा ली जाएंगी. केजरीवाल द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि, "डीडीएमए सभी प्रतिबंधों को वापस ले रहा है क्योंकि स्थिति में सुधार हो रहा है और लोगों को नौकरियों के नुकसान के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. 1 अप्रैल से स्कूल पूरी तरह से ऑफलाइन काम करेंगे. मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना होगा.''
एक नजर डीडीएमए की बैठक में लिये गये फैसले पर
- सभी प्रतिबंध सोमवार से हटाए दिए जाएंगे.
- 1 अप्रैल से पूरी तरह से स्कूल को खोला जाएगा.
- मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना होगा.
- दिल्ली में सोमवार से नाईट कर्फ्यू सहित सभी कोरोना पाबंदियों को हटाने का फैसला.
- बसों और मेट्रो में खड़े होकर सफर करने की अनुमति मिलेगी.
- दिल्ली में दुकानों और रेस्टॉरेंट खोलने की समय सीमा भी ख़त्म होगी.
इसे भी पढ़ें:
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने पिछले साल 318 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, जानें आंकड़े