कोरोना अभी भी दुनिया के कई देशों में अपना कहर बरपा रहा है. इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली से खुश खबरी सामने आई है. दिल्ली में सबसे अधिक कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले दिल्ली सरकार द्वारा संचालित लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में इस समय एक भी कोविड संक्रमित मरीज नहीं है. साल 2020 के मार्च के बाद यह पहली बार ऐसा हुआ है कि इस अस्पताल में एक भी मरीज नहीं है. इस बात की जानकारी खुद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर दी है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर लिखा- तीसरी लहर के सभी कोविड-19 मरीजों के सफल इलाज के बाद उन्हें एलएनजेपी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. मार्च, 2020 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है, जब अस्पताल में कोविड-19 का कोई मरीज नहीं है. इस समर्पित सेवा के लिए पूरी चिकित्सा बिरादरी को सलाम.
दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में दो हजार बेड हैं और साल 2020 में जैसे ही मार्च में कोविड का पहला केस आया तो इस अस्पताल को कोरोना से लड़ने के लिए तैयार किया गया था. इस अस्पताल में ही अधिकतर मरीजों का इलाज हुआ है.
Air Pollution Report: इस सर्दी में दिल्ली-एनसीआर में सबसे प्रदूषित रहा गाजियाबाद
एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने इस सफलता का श्रेय अपनी टीम के डॉक्टरों, नर्सों, अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दिखाए गए समर्पण की भावना को दिया है. जिन्होंने महामारी के दौरान स्वास्थय सेवाओं के लिए मदद की. अस्पताल निदेश की मानें तो उन्होंने दिल्ली और अन्य जगहों से आए मरीजों का भी इलाज किया है. साथ ही उन लोगों का इलाज किया है जिन्हें महामारी की दूसरी और तीसरी लहर के दौरान भर्ती किया गया था.