Delhi News: दिल्ली में एक फीसदी बढ़ सकती है स्टांप ड्यूटी, राजस्व विभाग को भेजा गया प्रस्ताव
Delhi Stamp Duty: दिल्ली में पुरुषों के लिए 3 प्रतिशत और महिलाओं के लिए 2 प्रतिशत स्टांप ड्यूटी है. बढ़ोतरी के बाद यह पुरुषों के लिए 4 प्रतिशत और महिलाओं के लिए 3 प्रतिशत हो जाएगा.
![Delhi News: दिल्ली में एक फीसदी बढ़ सकती है स्टांप ड्यूटी, राजस्व विभाग को भेजा गया प्रस्ताव Delhi government may increase stamp duty by one percent proposal sent to revenue department Delhi News: दिल्ली में एक फीसदी बढ़ सकती है स्टांप ड्यूटी, राजस्व विभाग को भेजा गया प्रस्ताव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/e37db6f300d0aa7b1d2f8fa137a0b621_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stamp duty may increase in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में स्टांप ड्यूटी (Stamp Duty) पर एक प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. यह बढ़ोतरी सरकार की कमाई (राजस्व) बढ़ाने के लिए की जाएगी. बढ़ोतरी प्रॉपर्टी, बॉन्ड्स और शेयर आदि पर होगी. दिल्ली सरकार इसपर विचार कर रही है. इसकी वजह से प्रॉपर्टी की खरीद-लेनदेन और भी महंगी हो जाएगी. स्टांप ड्यूटी बढ़ाने की मंजूरी के लिए राजस्व विभाग (Delhi revenue department) को प्रस्ताव भेज दिया गया है.
कितनी है अभी स्टांप ड्यूटी
अंग्रेजी वेबसाइट द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि, स्टांप ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद सरकार का राजस्व 700-800 करोड़ रुपये बढ़ जाएगा. दिल्ली में अभी पुरुषों के लिए 3 प्रतिशत और महिलाओं के लिए 2 प्रतिशत स्टांप ड्यूटी है. इसमें एक प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद यह पुरुषों के लिए 4 प्रतिशत और महिलाओं के लिए 3 प्रतिशत हो जाएगा.
सर्किल रेट पर छूट हुई खत्म
बता दें कि दिल्ली सरकार ने आज से ही प्रॉपर्टी के सर्किल रेट पर दी जाने वाली छूट को खत्म कर दिया है. इसकी वजह से भी प्रॉपर्टी के दाम बढ़ेंगे. सरकार पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से सर्किल रेट पर 20 प्रतिशत की छूट दे रही थी. इसकी अंतिम तारीख कल यानी 30 जून थी जिसे आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया गया है. प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त अब पुरान सर्किल रेट पर ही होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)