Delhi: बढ़ गया राजधानी की ग्रीन क्षेत्र का मानक, दिल्ली में आज वन महोत्सव का आयोजन
Delhi News: दक्षिणी दिल्ली के असोला भाटी वन्यजीव अभ्यारण में वन महोत्सव का आयोजन किया गया, इस दौरान लोगों को राजधानी दिल्ली को हरा-भरा बनाने के लिए संकल्पित किया गया
Delhi Forest Festival: राजधानी दिल्ली में पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त और हरियाली युक्त बनाने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार द्वारा वन महोत्सव मनाया जा रहा है. जुलाई महीने में तीसरी बार वन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें पर्यावरण मंत्री और हजारों की संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. इस दौरान वृक्षारोपण भी किया गया और लोगों को दिल्ली को हरा भरा बनाने के लिए संकल्प दिलाया गया. दरअसल बीते दशकों में दिल्ली में बढ़ती जनसंख्या, औद्योगीकरण और दूसरे राज्यों से आने वाले पराली के धुएं की वजह से दिनों दिन प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य सरकार द्वारा जुलाई महीने से प्रत्येक रविवार वन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
दक्षिणी दिल्ली के असोला भाटी वन्य जीव अभ्यारण में वन महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यावरण मंत्री गोपाल राय पर्यावरण मंत्रालय के विभागीय अधिकारी व हजारों की संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. इस दौरान लोगों को राजधानी दिल्ली को हरा-भरा बनाने के लिए संकल्पित किया गया और अपने कर्तव्यों को याद दिलाते हुए पेड़-पौधे जीव जंतुओं की मानव जीवन में अहम भूमिका के बारे में भी चर्चा की गई.
पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है
इस दौरान दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए इस वन महोत्सव में पूरे उत्साह के साथ शामिल होने के लिए अपील करते हुए कहा कि - दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है और इसके बेहतर नतीजे भी मिल रहे हैं . चुनौतियां अनेक है लेकिन आने वाले समय में हम इस पर काबू पा लेंगे.
'ग्रीन कवर का मानक बढ़कर हुआ 23%'
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का आभार जताते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि - दिल्ली सीएम के नेतृत्व में आज राजधानी का ग्रीन कवर क्षेत्र उसके मानक 20% से बढ़कर 23% हो चुका है. इस वन महोत्सव के मुहिम से लोगों को पौधरोपण अभियान से भी जोड़ा जा रहा है और दिल्ली के सभी इलाकों में अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए लोगों से अपील की जा रही है. अब वह दिन दूर नहीं जब दिल्ली पूरी तरह प्रदूषण से मुक्त होगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Eye Flu: अगले सप्ताह से कम होने लगेंगे आई फ्लू के मामले, जानें डॉक्टर ने क्या कहा