दिल्ली सरकार के मंत्री Satyendra Jain को नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने कहा- अभी कोई आधार नहीं
Satyendra Jain Bail News: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को राऊज एवन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है

Satyendra Jain News: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को जमानत नहीं मिली है. दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को राऊज एवन्यू कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. राऊज एवन्यू कोर्ट में ईडी ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत का विरोध किया था. कोर्ट ने कहा अभी सत्येंद्र जैन को जमानत देने का कोई आधार नहीं है.
इससे पहले सत्येंद्र जैन मामले में ईडी की दिल्ली में आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर छापेमारी हुई. सूत्रों के मुताबिक सत्येंद्र जैन के कुछ सहयोगियों पर छापेमारी की गई है. हाल में ही ED ने इस मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों के यहां छापेमारी भी की थी. उस वक्त कुल 7 ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. जिसमें प्रकाश ज्वैलर के यहां 2.23 करोड़ कैश मिला था. इसके अलावा वैभव जैन के यहां 41.5 लाख कैश 133 सोने के सिक्के मिले थे. ईडी को इस मामले में छापेमारी के दौरान प्रूडेंस स्कूल के चेयरमैन जी एस मथारू के यहां 20 लाख कैश मिला था.
PMLA के तहत जांच कर रही ED
ईडी ने जैन को 30 मई को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था. अभी वह न्यायिक हिरासत में हैं. जैन के खिलाफ कथित हवाला सौदे के आरोप में पीएमएलए के तहत एजेंसी जांच कर रही है. दिल्ली सरकार के मंत्री जैन के पास फिलहाल दिल्ली का कोई विभाग नहीं है.
अप्रैल में, ईडी ने जांच के तहत जैन के परिवार और उनके ‘‘ स्वामित्व वाली और उनके द्वारा नियंत्रित’’ कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने जैन को एक ‘‘ बेहद ईमानदार देशभक्त’’ बातते हुए कहा है कि उन्हें ‘‘झूठे मामले में फंसाया जा रहा है.’’ केजरीवाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जैन ईडी की जांच में पाक साफ साबित होंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

