Hanuman Jayanti: मंत्री सौरभ भारद्वाज आज निकालेंगे शोभा यात्रा, 1 साल पहले उनकी यात्रा में शामिल हुए थे ये लोग
Hanuman Jayanti Procession: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भाद्वाज ने दिल्ली में हनुमान जयंती पर 16 अप्रैल 2022 को शोभा यात्रा खिड़की एक्टेंशन और पंचशील एन्क्लेव इलाके में निकाली थी.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोग सुबह से ही हनुमान जयंती धूमधाम से मना रहे हैं. कनाट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के लिए लोगों के आने का सिलसिला आज सुबह से ही जारी है. इस बीच खबर है कि दिल्ली में हनुमान जयंती को लेकर जारी तनातनी के बीच केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज गुरुवार को शोभा यात्रा निकालेंगे. ऐसा कर वो सभी समुदायों के बीच भाईचारे का संदेश देंगे. बता दें कि 16 अप्रैल 2022 को भी सौरभ भाद्वाज ने दिल्ली में हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा निकाली थी. एक साल पहले उन्होंने शोभा यात्रा दक्षिण दिल्ली के खिड़की एक्टेंशन और पंचशील एन्क्लेव और आसपास के इलाके में निकाली थी. इस यात्रा में मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हुए थे.
एक साल पहले हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभा यात्रा में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज गदा लिए हुए नजर आए. वहीं, शोभा यात्रा का स्वागत मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा था कि हिंदू मुस्लिम भाईचारा हमारे देश की पहचान है लेकिन कुछ लोगों को यह भाईचारा पसंद नहीं आती. हनुमान जयंती शोभा यात्रा में मुस्लिम भाइयों ने सौरभ भारद्वाज का स्वागत किया था. साथ ही प्रसाद वितरण भी किया था.
आखिरी मौके पर जहांगीर पुरी में यात्रा निकालने को मिली मंजूरी
दूसरी तरफ एक साल पहले दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर दंगा हुआ था. इस बाद दिल्ली पुलिस ने बुधवार तक हिंदू संगठनों को जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी थी. दिल्ली पुलिस ने रामनवमी के मौके पर भी लोगों को शोभा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी थी. इसके बावजूद स्थानीय लोगों ने शोभा यात्रा का आयोजन किया और उसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे. शोभा यात्रा की वजह से जहांगीरपुरी में तनाव देखा गया था. इस बार भी हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा की अनुमति नहीं मिलने पर वीएचपी ने शोभा यात्रा निकालने का ऐलान किया और लोगों से उसमें शामिल होने की अपील की. इसके बाद पुलिस ने बुधवार को ही जहांगीरपुरी में दिल्ली पुलिस के जवान और पैरा मिलिट्री फोर्स को तैनात कर दिया था. बुधवार को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से फ्लैग मार्च भी निकाले थे. अब सूचना यह है कि आखिरी वक्त पर रामनवमी की तरह हनुमान जयंती के मौके पर भी सीमित एरिया में शोभा यात्रा निकालने की इजाजत दिल्ली पुलिस ने दे दी है.
यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti: पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में शोभा यात्रा की इजाजत दी, दिल्ली के मंदिरों में भव्य आयोजन की तैयारी