Delhi News: दिल्ली सरकार के मंत्रालयों में बड़ा फेरबदल, सौरभ भारद्वाज और आतिशी के विभाग एक-दूसरे से बदले
Delhi Cabinet Reshuffle: सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने बीते 9 मार्च को मंत्री बने थे. आतिशी को शिक्षा, पीडब्लूडी, बिजली, पर्यटन विभाग मिले थे. भारद्वाज को स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल-उद्योग विभाग मिला था.
Delhi Government Ministries Reshuffle: दिल्ली सरकार के मंत्रालयों में बड़ा फेरबदल किया गया है. अब सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) की जगह आतिशी (Atishi) जल विभाग देखेंगी. वहीं पर्यटन, कला और संस्कृति आतिशी की जगह अब सौरभ भारद्वाज देखेंगे. आतिशी और सौरभ भारद्वाज को तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के जेल जाने के बाद मंत्री बनाया गया था. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के विभागों को आतिशी और सौरभ भारद्वाज के बीच बांटा गया था.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने बीते 9 मार्च को मंत्री पद की शपथ ली. आतिशी को शिक्षा, पीडब्लूडी, बिजली और पर्यटन विभाग मिले थे. वहीं, सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल और उद्योग विभाग मिला था.
शिक्षा विभाग में मनीष सिसोदिया की सलाहकार थीं आतिशी
सौरभ भारद्वाज 2013 से आप के विधायक हैं और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. वहीं आतिशी शिक्षा विभाग में मनीष सिसोदिया की सलाहकार थीं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिफारिश के बाद दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना ने कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति मुर्मू को आतिशी और भारद्वाज के नामों की सिफारिश की थी.
सिसोदिया-जैन के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद दो स्थान हुए थे खाली
बता दें कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में दो स्थान खाली हो गए थे. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सिसोदिया और जैन के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया था और उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में भारद्वाज और आतिशी को मंत्री नियुक्त किया था. अब लगभग 6 महीने के बाद दोनों सौरभ भारद्वाज और आतिशी के विभागों में बदलाव किया गया है.
ये भी पढ़ें- Dussehra 2023: कंगना रनौत के नाम की घोषणा होते ही गिरा रावण का पुतला, कई कोशिशों के बाद भी नहीं मार पाईं बाण