Delhi Crime News: पुलिस ने एक नाबालिग लड़की (Minor Girl) से कई बार रेप (Rape) करने औऱ उसे प्रेग्नेंट करने के आरोप में दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी को सोमवार को हिरासत (Detain) में ले लिया है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की पत्नी को भी हिरासत में ले लिया. नाबालिग का बयान दर्ज कराया जा रहा है. आरोपी व्यक्ति महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) में उप निदेशक पद पर तैनात था जिसे निलंबित किए जाने के आदेश सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जारी किए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस का एक दल मामले की जांच के संबंध में बुराड़ी में आरोपी अधिकारी के घर पहुंचा. पीड़ित लड़की 1 अक्टूबर, 2020 को अपने पिता के निधन के बाद से आरोपी और उसके परिवार के साथ रह रही थी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग में उप निदेशक आरोपी अधिकारी ने नवंबर 2020 और जनवरी 2021 के बीच कई बार लड़की से कथित रूप से रेप किया.
पिता की मौत के बाद डिप्टी डायरेक्टर के घर रह रही थी लड़की
अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पत्नी पर भी पीड़ित को गर्भपात के लिए दवाएं देने का आरोप लगाया गया है. अपने अधिकारी के खिलाफ आरोप पर दिल्ली सरकार ने कहा, ‘‘अगर वह दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.’’ बताया जा रहा है कि पीड़िता 12वीं कक्षा में पढ़ती है. उसकी आरोपी से मुलाकात एक चर्च में हुई थी, जहां वह अक्सर आता था. 2020 में पीड़िता के पिता की मृत्यु हो गई, जिसके बाद वह डिप्रेशन में चली गई लेकिन आरोपी ने उससे दोस्ती कर ली थी, इसलिए वह उसकी मदद करने के बहाने उसे अपने घर ले गया.
सीएम केजरीवाल ने मांगी रिपोर्ट
लड़की का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर लिया है और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस उसे स्थानीय मजिस्ट्रेट के पास ले जाकर उसका बयान दर्ज कराएगी. उधर, निलंबन का आदेश जारी करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, ''मैंने मुख्य सचिव को जांच लंबित रहने तक अधिकारी को निलंबित करने का आदेश दिया है. मैंने शाम तक मुख्य सचिव से रिपोर्ट भी मांगी है.''
ये भी पढ़ें- Delhi Metro: डीएमआरसी का फैसला- 69 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी बेरोकटोक मोबाइल सेवा