Delhi Corona News: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने अपने 9 अस्पतालों में बेड बढ़ाने का दिया आदेश, पढ़ें पूरी खबर
Delhi News: कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार ने अपने नौ अस्पतालों में मौजूदा 3,316 से 4,350 तक कोविड बेड बढ़ाने का आदेश दिया है, जिससे यहां ज्यादा से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा सके.
Delhi Corona News: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में आज भारी उछाल देखने को मिला है. इसी बीच दिल्ली सरकार ने भी कोरोना के खिलाफ इस जंग में अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में नौ अस्पतालों में बेड बढ़ाने का आदेश जारी किया है.
9 अस्पतालों में बेड बढ़ाने का आदेश
दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने नौ अस्पतालों में मौजूदा 3,316 से 4,350 तक कोविड बेड बढ़ाने का आदेश दिया है, जिससे यहां ज्यादा से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा सके.
दिल्ली में आए 10 हजार से ज्यादा केस
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 10,665 नए मामले दर्ज किए गए हैं, साथ ही यहां इस दौरान आठ लोगों ने इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गवां दी है. वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 11.88 फीसदी तक पहुंच गई है.
इतने लोगों को हुआ टेस्ट
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कुल 89742 कोरोना टेस्ट किए गए थे, जिसमें 10, 665 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि इस दौरान 2,239 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
नई गाइडलाइन हुई जारी
वहीं दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग ने एक गाइडलाइन जारी की है, इस गाइडलाइन के तहत अब कोरोना के मरीजों को 14 दिनों के आइसोलेशन की जगह सिर्फ सात दिनों तक ही होम आइसोलेशन में रहना होगा. अगर मरीज को इन सात दिनों में लगातार तीन तक कोई भी लक्षण नहीं आते वो वह होम आइसोलेशन के बाद बिना कोविड टेस्ट करवाए ही डिस्चार्ज हो सकता है.
ये भी पढ़ें
Delhi New Guidelines: होम आइसोलेशन को लेकर दिल्ली सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, पढ़ें बड़ी बातें