Delhi: भजनपुरा इलाके में दिल्ली सरकार ने छठ घाट के पास लगाया कोविड-19 टीकाकरण शिविर
Delhi: दिल्ली के भजनपुरा के गवडी इलाके में छठ पूजा घाट के पास प्रशासन द्वारा कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगाया गया है ताकि पूजा के लिए आने वाले लोग अपनी डोज ले सकें.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में छठ पूजा पर राजनीति के बीच दिल्ली सरकार ने पूजा के लिए बनाए गए घाटों के पास कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया है. ताकि पूजा के लिए आने वाले जिन श्रद्धालुओं ने अभी तक एक भी वैक्सीनेशन की डोज नहीं लगवाई है या जिनकी एक डोज बची हुई है वे इन कैंपों में अपना टीकाकरण करवा सकें.
भजनपुरा में छठ पूजा घाट के पास लगाया गया कोविड-19 टीकाकरण कैंप
बता दे कि दिल्ली सरकार द्वारा भजनपुरा के गवडी इलाके में छठ पूजा घाट के पास भक्तों के लिए एक कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगाया गया है. इस संबंध में एसडीएम शरत कुमार ने कहा कि, ''शिविर का आयोजन उन लोगों के लिए किया गया है, जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है या जिनकी दूसरी खुराक आने वाली है. यहां करीब 8,000 लोग पूजा कर रहे हैं.''
Delhi Govt sets up a COVID vaccination camp for devotees near a Chhath puja ghat in Gavdi locality of Bhajanpura
— ANI (@ANI) November 11, 2021
"The camp has been organized for those have not taken the vaccine or whose second dose is due. Around 8,000 people are offering prayers here," says SDM Sharat Kumar pic.twitter.com/o0rvAg8Joj
छठ पूजा पर दिल्ली में हुई जबरदस्त राजनीति
वहीं आपको बता दें कि दिल्ली में छठ पूजा ने सियासी रंग ले लिया था. दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना को देखते हुए यमुना घाटों पर पूजा करने की अनुमति नहीं दी गई थी. इस बीच दिल्ली के कालिंदी कुंज यमुना घाट से श्रद्धालुओ के जहरीले झाग में डुबकी लगाने की तस्वीरें वायरल हुई थी. जिसके बाद विपक्षी दलों ने दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा. हालांकि आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा संपन्न हो गई है.
ये भी पढ़ें