राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में छठ पूजा पर राजनीति के बीच दिल्ली सरकार ने पूजा के लिए बनाए गए घाटों के पास कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया है. ताकि पूजा के लिए आने वाले जिन श्रद्धालुओं ने अभी तक एक भी वैक्सीनेशन की डोज नहीं लगवाई है या जिनकी एक डोज बची हुई है वे इन कैंपों में अपना टीकाकरण करवा सकें.


भजनपुरा में छठ पूजा घाट के पास लगाया गया कोविड-19 टीकाकरण कैंप


बता दे कि दिल्ली सरकार द्वारा भजनपुरा के गवडी इलाके में छठ पूजा घाट के पास भक्तों के लिए एक कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगाया गया है. इस संबंध में एसडीएम शरत कुमार ने कहा कि, ''शिविर का आयोजन उन लोगों के लिए किया गया है, जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है या जिनकी दूसरी खुराक आने वाली है. यहां करीब 8,000 लोग पूजा कर रहे हैं.''






 छठ पूजा पर दिल्ली में हुई जबरदस्त राजनीति


वहीं आपको बता दें कि दिल्ली में छठ पूजा ने सियासी रंग ले लिया था. दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना को देखते हुए यमुना घाटों पर पूजा करने की अनुमति नहीं दी गई थी. इस बीच दिल्ली के कालिंदी कुंज यमुना घाट से श्रद्धालुओ के जहरीले झाग में डुबकी लगाने की तस्वीरें वायरल हुई थी. जिसके बाद विपक्षी दलों ने दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा. हालांकि आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा संपन्न हो गई है.


ये भी पढ़ें


Delhi Chhath Pooja: छठ पर श्रृद्धालुओं ने प्रदूषित यमुना में लगाई डुबकी, जानें कैसे इतनी मैली हुई यमुना, कहां से आता है गंदा पानी


Delhi Weather and Pollution Today: दिल्ली में गिरा पारा, इस हफ्ते बढ़ जाएगी ठंड, बुधवार को दर्ज हुआ सबसे कम तापमान