Delhi Teachers University Bill: शिक्षकों की शिक्षा के लिए दिल्ली विधानसभा में बिल पेश, मनीष सिसोदिया ने बताई ये खास बातें
दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय का परिसर पूर्वी दिल्ली के बक्करवाला में बन रहा है और सरकार ने कहा है कि वह इस साल से 5000 छात्रों का नामांकन करेगी.
![Delhi Teachers University Bill: शिक्षकों की शिक्षा के लिए दिल्ली विधानसभा में बिल पेश, मनीष सिसोदिया ने बताई ये खास बातें delhi government presented a bill bill for teachers education in assembly today by manish sisodia Delhi Teachers University Bill: शिक्षकों की शिक्षा के लिए दिल्ली विधानसभा में बिल पेश, मनीष सिसोदिया ने बताई ये खास बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/28/b0998923cdf4a19ce563ac8efc605802_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Teachers University Bill: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को विधानसभा में दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय विधेयक पेश किया. यह बिल एक ऐसी संस्था की स्थापना करना चाहता है जो चार साल के इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम चलाएगी. बता दें कि दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय का परिसर पूर्वी दिल्ली के बक्करवाला में बन रहा है और सरकार ने कहा है कि वह इस साल से 5000 छात्रों का नामांकन करेगी. विश्वविद्यालय चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम जैसे बीए-बीएड, बीएससी-बीएड आदि प्रोग्राम ऑफर करेगा.
बेहतरीन मानक वाला होगा ये संस्थान
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, जिनके पास शिक्षा विभाग भी है, ने कहा कि विश्वविद्यालय विश्व स्तरीय प्रदर्शन के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षकों को तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करेगा और भारत में शिक्षक शिक्षा के नए मानक स्थापित करेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय सिर्फ बीएड या कोई अन्य शिक्षक शिक्षण संस्थान नहीं होगा बल्कि यह शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेगा, जैसे आईआईएम ने प्रबंधन शिक्षा के लिए मानक निर्धारित किए हैं, इंजीनियरिंग शिक्षा के लिए आईआईटी और चिकित्सा शिक्षा के लिए एम्स. सिसोदिया ने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की कमी है और आगामी विश्वविद्यालय इस कमी को पूरा करेगा. वहीं उन्होंने बताया कि नए विश्वविद्यालय का खाका राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप बनाया गया है.
शिक्षा के लिए जूनून रखने वाले लोगों के लिए चलाया जाएगा डिप्लोमा
मनीष सिसोदिया ने बताया कि सरकार की योजना हर साल विश्वविद्यालय में सीटें बढ़ाने की है. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां प्री-सर्विस के साथ-साथ इन-सर्विस टीचर ट्रेनिंग के लिए बेहतरीन पैरामीटर बनाए जाएंगे. नियमित शिक्षक शिक्षा कार्यक्रमों के साथ-साथ उन पेशेवरों के लिए एक वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा, जो शिक्षण के लिए जुनून रखते हैं, लेकिन डिग्री प्रतिबंधों के कारण इसे पेशे के रूप में आगे बढ़ाने में सक्षम नहीं हैं.
यह भी पढ़ें-
Corona Virus: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड के मामले बढ़ने के लिए केंद्र को ठहराया जिम्मेदार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)