दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक पद के लिए दिल्ली मेट्रो के निदेशक (संचालन) विकास कुमार के नाम की सिफारिश की है. विकास कुमार का नाम चयन समिति द्वारा चुना गया है और परामर्श के लिए केंद् सरकार को भेजा गया है. अब इस नाम पर मुहर लगाने के लिए केंद्र सरकार की हरी झंडी का इंतजार, इस नाम पर जल्द ही केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेगी.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली मेट्रो के एमडी के पद के लिए विकास कुमार के नाम का प्रस्ताव भेजा है. इतना ही नहीं अधिकारियों की मानें तो डीएमआरसी के नए एमडी होने की संभावना भी है. केंद् सरकार अब विकास कुमार की नियुक्ति के लिए दिल्ली सरकार से विचार विमर्श करेगी. विकास कुमार मंगू सिंह की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 31 मार्च को खत्म होगा.
केंद्र सरकार की मंजूरी मिलेती ही डीएमआरसी की तरफ से ऑफिशियल बयान जारी कर दिया जाएगा. दिल्ली मेट्रो के एमडी के पद के लिए इस महीने की शुरुआत में दिल्ली सरकार ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में एक चयन समिति का गठन किया था.
Holi 2022: होली के दिन यह होगी दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो की टाइमिंग, सफर करने से पहले पढ़ लें यह खबर
भारतीय रेल यातायात में विकास कुमार दे चुके हैं सेवा
दिल्ली मेट्रो में एमडी पद के लिए नियुक्त होने वाले विकास कुमार भारतीय रेल यातायात सेवा के 1988-बैच के अधिकारी हैं. डीएमआरसी में संचालन के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत थे, उन्हें दिसंबर 2021 में निदेशक (संचालन) नियुक्त किया गया था. डीएमआरसी के पास देश का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है, जो 390 किलोमीटर में फैला हुआ है.
इस पद के लिए दिल्ली सरकार ने फरवरी में आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए 20-25 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से सात से आठ आवेदक दिल्ली मेट्रो के थे.