Delhi: अब नहीं रुकेगा किसी का वेतन और पेंशन, MCD को 773 करोड़ की पहली किस्त जारी
MCD News: दिल्ली सरकार ने एमसीडी को पहली किस्त जारी कर दी है. पैसा जारी होने से एमसीडी कर्मचारियों को समय से वेतन मिलने का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है.
![Delhi: अब नहीं रुकेगा किसी का वेतन और पेंशन, MCD को 773 करोड़ की पहली किस्त जारी Delhi government release Rs 773 crore to MCD ann Delhi: अब नहीं रुकेगा किसी का वेतन और पेंशन, MCD को 773 करोड़ की पहली किस्त जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/02/d60777d3ff48b445ff6436a6a5446d121683019568201645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: अब दिल्ली नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन और पेंशन के लिए किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि अब समय पर उनका पेंशन और वेतन मिलेगा. मंगलवार यानी 2 मई को दिल्ली सरकार द्वारा एमसीडी के लिए 773 करोड़ रुपए की पहली किस्त को जारी कर दिया गया है. यह उन कर्मचारियों के लिए बेहद राहत की बात है, क्योंकि महीने भर के मेहनत और कामकाज के बाद एमसीडी कर्मचारियों को अपने मासिक वेतन के लिए अभी तक संघर्ष करना पड़ता रहा है. अब दिल्ली सरकार द्वारा समय पर एमसीडी को पहली किस्त जारी कर दी है, जिससे उन्हें समय पर सैलरी और पेंशन मिल जाएगी .
शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने एमसीडी को 773 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी कर दी है. पहले की तरह विलंब से नहीं बल्कि एमसीडी के सफाई कर्मचारी, पैरामेडिकल स्टाफ, डॉक्टर व एमसीडी के सभी कर्मचारियों को समय पर सैलरी और पेंशन मिलेगा. इससे पहले एमसीडी कर्मचारियों को महीनों तक अपने सैलरी और पेंशन के लिए इंतजार करना पड़ता था. एमसीडी में आप के सत्ता में आने से अब उन्हें धरना प्रदर्शन करने से पूरी तरह निजात मिल गई है. एमसीडी कर्मचारी समय पर सैलरी मिलने की वजह से वह अपने निजी कार्य और जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभा पाएंगे. इससे पहले दिल्ली के अस्पताल व अन्य प्रोजेक्ट का स्वयं निरीक्षण करने वाले सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में चल रहे विकास कार्य को समय पर पूरा करने का दिशा निर्देश दिया है.
सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर कसा तंज
भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एक तरफ आम आदमी पार्टी समय पर दिल्ली एमसीडी के कर्मचारियों को वेतन देने का काम कर रही है, जबकि बीजेपी शासित नगर निगम में किसी भी कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलता था. उन्हें अपने सैलरी के लिए महीने तक इंतजार करना पड़ता था. दिल्ली सरकार के फैसले से साफ है कि आप सरकार जनता के प्रति जिम्मेदार है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)