MCD News: दिल्ली सरकार ने एमसीडी को जारी किया 117 करोड़, शैली ओबेरॉय बोलीं- 'निगम के अस्पतालों, हेल्थ सेंटरों का होगा कायाकाल्प'
MCD Mayor Shelly Oberoi: मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि अब एमसीडी के तहत संचालित अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, मैटरनिटी सेंटरों व पीएचसी को ठीक करने व हेल्थ की जरूरतों को पूरा करने लायक बनाया जाएगा.
Delhi News: दिल्ली नगर निगम (MCD) की मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडियाकर्मियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से कैपिटल और रेवेन्यू हेड के तहत एमसीडी को 117 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. इन पैसों का इस्तेमाल अब दिल्ली सरकार (Delhi government) के हेल्थ सेंटरों की तरह एमसीडी के अस्पतालों, मैटरनिटी सेंटरों, पीएचसी और अन्य परियोजनाओं को पूरा करने में किया जाएगा.
मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से जारी 117 करोड़ रुपए एमसीडी हेल्थ सिस्टम को बढ़ियां बनाने के साथ जरूरी सुविधाओं के विकास पर खर्च किया जाएगा. उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि केजरीवाल सरकार ने कैपिटल हेड के तहत 54 करोड़ रुपये और रेवेन्यू हेड के तहत 63 करोड़ रुपये दिल्ली एमसीडी हेल्थ सिस्टम को ठीक करने के लिए जारी किया है.
एमसीडी मेयर ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार की प्राथमिकता में शिक्षा और स्वास्थ्य का विषय सबसे ऊपर रहता है. दिल्ली सरकार अब स्टेट हेल्थ सेवा का कायाकल्प करने के बाद अब एमसीडी अस्पतालों में बड़े बदलाव करने की तैयारी में है. अब एमसीडी के तहत संचालित अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, मैटरनिटी सेंटरों व पीएचसी को ठीक करने व उन्हें लोगों की हेल्थ की जरूरतों को पूरा करने के लायक बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से जारी पैसे एमसीडी हेल्थ सिस्टम को फिर से मजबूत करने से जुड़ी परियोजनाओं पर खर्च किए जाएंगे.
हेल्थ की इन परियोजनाओं पर तेजी से होगा काम
उन्होंने कहा कि एमसीडी में बेहतरीन स्वास्थ्य मॉडल देने के लिए तैयार है. 117 करोड़ रुपये 1700 से ज्यादा परियोजनाओं पर खर्च किए जाएंगे. हिंदू राव अस्पताल, नॉर्थ दिल्ली मेडिकल कॉलेज, स्वामी दयानंद अस्पताल, राजन बाबू टीबी अस्पताल भवनों के रिपेयर वर्क, मेडिकल उपकरणों की खरीद और अन्य सुविधाओं के विकास पर खर्च किया जाएंगे. इसके अलावा मादीपुर प्राइमरी हेल्थ और मैटरनिटी सेंटरों खोला जाएगा. कुतुबढ़, लाल कुआं और सदर बाजार स्थित प्राइरमी हेल्थ सेंटरों ठीक करने पर खर्च किए जाएंगे. शैली ओबेरॉय ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 15 साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने एमसीडी हेल्थ सिस्टम्स को बर्बाद करने का काम किया.
यह भी पढ़ें: DUSU Election 2023: डूसू चुनाव में "खाप" की इंट्री, लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोटिंग जरूरी- सुरेंद्र सोलंकी