Delhi News: दिल्ली सरकार का मजदूरों को तोहफा, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के खाते में भेजे 5-5 हजार रुपये
दिल्ली सरकार ने पंजीकृत कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को बड़ी राहत दी है. दिल्ली सरकार ने सोमवार को 23,256 कंस्ट्रक्शन मजदूरों के लिए 11.6 करोड़ का अनुदान जारी किया, जिनके खाते में 5-5 हजार रुपये भेजे जाएंगे.
दिल्ली सरकार ने सोमवार को 23,256 कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के लिए 11.6 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है. दिल्ली सरकार इन मजदूरों के खाते में 5 हजार रुपये ट्रांसफर कर रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस अनुदान को लेकर कहा कि दिल्ली सरकार ने सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को शहर में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सर्दियों के दौरान लगाए गए निर्माण प्रतिबंध के कारण काम के नुकसान के लिए 5,000 का अनुदान देना शुरू कर दिया है. केजरीवाल सरकार दिल्ली में निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए काम करने और उन्हें एक सम्मानजनक जीवन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
बता दें कि बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण पिछले साल नवंबर में दिल्ली में निर्माण गतिविधियों को रोक दिया गया था. इसलिए मजदूरों को इस दौरान हुए नुकसान की भरपाई करने और निर्माण श्रमिकों को सहायता प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार प्रत्येक निर्माण श्रमिक को 5 हजार रुपये का अनुदान दे रही है. हालांकि दिल्ली सरकार ने यह राशि पिछले साल नवंबर में ही आंवटित कर दी थी लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण कुछ निर्माण श्रमिकों के खाते में यह राशि नहीं पहुंची थी.
हालांकि अब यह राशि उन मजदूरों के खाते में अगले दो दिनों में जमा हो जाएगी. दिल्ली सरकार द्वारा मिलने वाला यह अनुदान उन मजूदरों के दिया जा रहा है जो 24 नवंबर 2021 तक दिल्ली बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड के साथ रजिस्टर्ड हो चुके हैं. दिल्ली सरकार ने कहा कि पहले चरण में नवंबर में प्रतिबंध की घोषणा के तुरंत बाद ही सरकार ने दिल्ली भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के साथ पंजीकृत 4.92 लाख श्रमिकों को 245 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की थी.
इसके बाद इस साल होली पर 83,000 श्रमिकों को 41.9 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई. इस समय वर्तमान किस्त में 23,000 से अधिक निर्माण श्रमिकों को 11.6 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई है, यह राशि उन मजदूरों के खाते में गई है है जिन्होंने अपने बैंक खाते को अपडेट कर लिया.
Arvind Kejriwal दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोले- अभी घबराने की जरूरत नहीं