(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi News: केजरीवाल सरकार का दिल्ली के सभी स्कूलों को निर्देश, हीटवेव पर केंद्र की गाइडलाइंस का करें पालन
दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिये. जबकि अभिभावकोॆ ने स्कूलों की सभी गतिविधियों को निलंबित करने की मांग की
Delhi News: दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिये. ताकि सभी स्कूल हीटवेव के प्रभाव से निपटने के दिशा-निर्देशों का पालन कर सकें. जबकि अभिभावक स्कूलों में छुट्टियों की मांग कर रहे हैं. दरअसल पिछले हफ्ते केंद्रीय मंत्रालय ने एक दिशानिर्देश जारी किया, जिसमें गर्मी से निपटने के लिए अन्य सावधानियों के साथ-साथ, स्कूल के समय को कम करने और बाहरी गतिविधियों पर अंकुश लगाने का सुझाव दिया था. जिसके बाद बीते गुरुवार को दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (DoE) ने स्कूलों के साथ दिशा-निर्देश साझा कर उसे पालन करने के लिए कहा.
अभिभावक ने की स्कूल बंद करने की मांग
बता दें कि दिल्ली में बहुत गर्मी पड़ रही है, कई बार तापमान 45 डिग्री सेल्सियस हो चुका है. जिससे दिल्ली के ज्यादातर निजी स्कूलों ने गर्मी की छुट्टी दे दी है और कुछ स्कूलों ने तो ऑनलाइन क्लास लेना शुरु कर दिया . इस बीच, राजधानी में फिर से अभिभावकों ने भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों को जल्द बंद करने की मांगों को दोहराया. दिल्ली पेरेंटस संघ की अध्यक्ष अपराजिता गौतम के अनुसार निकाय ने सोमवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल, उपराज्यपाल और अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर स्कूल की गतिविधियों को निलंबित करने की मांग की थी. लेकिन सरकार की ओर से कोई राहत नहीं दी गई.
NCR में नए उद्योगों को बायोमास ईंधन के इस्तेमाल को मिली मंजूरी, प्रदूषण पर लगेगी रोक
दिशानिर्देश लागू करने में देरी
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने गुरुवार को दिशा-निर्देश देर से साझा किया. केंद्र सरकार ने 11 मई को दिशानिर्देश साझा किया था, जबकि दिल्ली सरकार ने एक हफ्ते बाद इसे स्कूलों के साथ साझा किया. सरकारी स्कूल शिक्षक संघ (जीएसटीए) के महासचिव अजय वीर सिंह ने कहा कि पिछले सप्ताह दिल्ली के कुछ हिस्सों में तापमान बहुत बढ़ गया था जिससे कुछ स्कूलों को बंद करने की जरूरत थी. छात्र ऐसे मौसम की स्थिति में अच्छी तरह से पढ़ाई नहीं कर सकते हैं.
Delhi Rain: दिल्ली के कई इलाकों में हुई हल्की बारिश, चिलचिलाती गर्मी से मिली राहत