Delhi Ration Card: राशन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसके माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार व व्यक्ति सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं व राशन वितरण का लाभ ले सकता है. इसके अलावा राशन कार्ड व्यक्ति के प्रमुख पहचान पत्र के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. राजधानी दिल्ली में तीन प्रकार के राशन कार्ड मान्य होते हैं. जिसमें एक है BPL राशन कार्ड ये उन नागरिकों के लिए होता है जिनकी वार्षिक आय 10 हजार रुपये से कम है जो लाल रंग का कार्ड होता है.
इसके बाद APL राशन कार्ड होता है ये उन नागरिकों का बनाया जाता है जिनका आय निर्धारित नहीं होता यानी अच्छे वार्षिक आय वालों का भी यह कार्ड बनता है जो नारंगी रंग का कार्ड होता है. वहीं तीसरा होता है AAY राशन कार्ड ये उन नागरिकों का बनाया जाता है जो बहुत गरीब होते हैं. जिनकी आय का कोई स्रोत नहीं होता है यह पीले रंग का कार्ड होता है.
राशन कार्ड बनवाने के लिए ऐसे करें आवेदन
राशन कार्ड एक गरीब परिवार के लिए काफी जरूरी दस्तावेज माना जाता है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. दिल्ली सरकार की ई खाद्य सुरक्षा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर क्रमानुसार अपने सभी जानकारी और विवरण देना होगा. जिसके बाद नए राशन कार्ड बनवाने के लिए पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करके उसे पूर्ण करना होगा, आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भरने के बाद उसे सबमिट करना होगा. इसके लिए व्यक्ति दिल्ली का मूल निवासी होना चाहिए और अन्य दस्तावेज के रूप में निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, बैंक पासबुक डिटेल, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य है.
राशन कार्ड से दिल्ली में मिलेंगे यह लाभ
- अनेक सरकारी योजनाओं का सुविधा प्रदान करने में राशन कार्ड की प्रमुख पहचान पत्र के रूप में मांग की जाती है.
- जो आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति हैं वो राशन कार्ड से खाद्य सामग्री चावल चीनी दाल केरोसिन का तेल प्राप्त कर सकता है.
- इस राशन कार्ड की मदद से ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी कार्ड व अन्य पहचान पत्र भी बनवाए जाते हैं.
- राशन कार्ड पहचान पत्र की मदद से सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाला परिवार का बेटा या बेटी छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकता है.