Delhi Government School Form: सरकारी स्कूलों में एडमिशन प्रॉसेस हुआ शुरू, ऐसे भरें फॉर्म
Delhi School Admission News: एडमिशन फॉर्म 15 मार्च तक पूरी जानकारी और डॉक्युमेंट्स के साथ सबमिट करना होगा। ये फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से ही भरे जा सकते हैं.
![Delhi Government School Form: सरकारी स्कूलों में एडमिशन प्रॉसेस हुआ शुरू, ऐसे भरें फॉर्म Delhi Government School Admission process started how to fill form check steps Delhi Government School Form: सरकारी स्कूलों में एडमिशन प्रॉसेस हुआ शुरू, ऐसे भरें फॉर्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/9135b94e84777787aa1c85113006d0751677914267611645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Government School Admission: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों के एडमिशन की चाह रखने वाले अभिभावकों के लिए जरूरी जानकारी सामने आई है. दिल्ली सरकार के अधीन स्कूलों में एकेडमिक ईयर 2023-24 के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. अगर आप अपने बच्चों का नर्सरी, केजी या वन में एडमिशन करवाना चाहते हैं तो सरकारी स्कूलों में एक मार्च से एप्लिकेशन फॉर्म मिलने शुरू हो गए हैं. एडमिशन फॉर्म 15 मार्च तक पूरी जानकारी और डॉक्युमेंट्स के साथ सबमिट करना होगा. ये फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से ही भरे जा सकते हैं. अभिभावकों को स्कूल से फॉर्म लेने के बाद उसे भर कर स्कूल में ही जमा करना होगा.
बता दें कि तीनों कक्षाओं में प्रत्येक सेक्शन में 40-40 सीटें हैं, जिनमें बच्चों का एडमिशन हो सकता है. 15 मार्च तक फॉर्म भरने की अवधि के बाद 20 से 21 मार्च को फॉर्म की त्रुटियों को सुधारा जा सकता है. इसके बाद 24 मार्च को एडमिशन के लिए चयनित आवेदकों की लिस्ट जारी की जाएगी. 25 से 31 मार्च के बीच छात्रों के एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
एडमिशन के लिए योग्यता:
- एडमिशन के लिए छात्र या छात्रा की आयु 31 मार्च 2023 को 3 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. इसी प्रकार केजी के लिए 4 वर्ष से अधिक और कक्षा 1 के लिए 5 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- नर्सरी के लिए आयु 31 मार्च 2023 को 3 वर्ष से अधिक (बच्चे का जन्म 1 अप्रैल 2019 से पहले और 31 मार्च 2020 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए).
- केजी के लिए आयु 31 मार्च 2023 को 4 वर्ष से अधिक (बच्चे का जन्म 1 अप्रैल 2018 से पहले और 31 मार्च 2019 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए).
- कक्षा 1 के लिए आयु 31 मार्च 2023 को 5 वर्ष से अधिक (बच्चे का जन्म 1 अप्रैल 2017 से पहले और 31 मार्च 2018 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए).
- तय सीमा के अतिरिक्त स्कूलों के प्रधानाचार्य द्वारा नर्सरी, केजी और कक्षा 1 दाखिले के लिए निर्धारित आयु सीमा में 30 दिनों की छूट दी जा सकती है. इससे संबंधित अधिक जानकारी शिक्षा निदेशालय के जारी सर्कुलर में उपलब्ध है.
एडमिशन के समय इन डॉक्युमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
दिल्ली स्कूलों में बच्चों को एडमिशन दिलाने के समय तय डेट पर पैरेंट्स को स्कूलों में उपस्थित होना होगा. इस दौरान पैरेंट्स को फीस सहित जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा. अधिक जानकारी पैरेंट्स नोटिफिकेशन में जाकर चेक कर सकते हैं. एडमिशन के दौरान, बर्थ सर्टिफिकेट, रेशिडेंशियल प्रूफ, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया की कोर्ट में 2 बजे हो सकती है पेशी, CBI की इस मांग से बढ़ने वाली हैं मुश्किलें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)