Delhi School: 'दिल्ली के स्कूलों में हफ्ते में सिर्फ 3 दिन होती है 2 घंटे की क्लास', BJP ने वीडियो शेयर कर किया दावा
Delhi Govt School News: वीडियो में एक शख्स छात्रा से स्कूल की टाइमिंग को लेकर सवाल पूछ रहा है, जिस पर छात्रा बताती है कि वह सुबह 7:30 बजे स्कूल आई थी और 10:30 बजे छुट्टी हो गई.
BJP On Delhi School: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) अपने शिक्षा मॉडल की हर जगह जमकर तारीफ करती दिखती है. दूसरी तरफ बीजेपी (BJP) आए दिन दिल्ली सरकार (Delhi Government) के शिक्षा मॉडल पर सवाल खड़े करते रहती है. अब एक बार फिर से बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल पर निशाना साधा है. दिल्ली बीजेपी ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि केजरीवाल सरकार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है.
बीजेपी ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें दावा किया गया है कि दिल्ली के स्कूलों में एक हफ्ते में तीन दिन सिर्फ दो घंटे क्लास लगती है. वीडियो में एक शख्स छात्रा से स्कूल की टाइमिंग को लेकर सवाल पूछ रहा है, जिस पर छात्रा बताती है कि वह सुबह 7:30 बजे स्कूल आई थी और 10:30 बजे छुट्टी हो गई. साथ ही छात्रा से शख्स पूछता है, "स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती इसलिए आप फेल हो गए." इसका जवाब छात्रां 'हां' में देती है. वीडियो खजूरी खास के एक स्कूल के पास का बताया जा रहा है.
बीजेपी ने किया था बड़ी संख्या में छात्रों के फेल होने का दावा
गौरतलब है कि बीजेपी ने कुछ दिनों पहले भी दावा किया था कि दिल्ली के स्कूलों के बड़ी संख्या में छात्र फेल हो गए थे. बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने ट्वीट कर दावा किया था कि किसी बच्चे के 3 नंबर 80 में से, किसी के 5, किसी के 9. हर साल 9वीं में एक लाख से ऊपर बच्चा फेल होता है और यह कहते हैं शिक्षा में क्रांति ला दी. गजब है.
सीएम केजरीवाल ने दिया था ये जवाब
इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया था. उन्होंने कहा था, "अगर कुछ बच्चे पढ़ाई में कमजोर रह गए तो हम एक्स्ट्रा क्लास लगाकर उन्हें पढ़ाएंगे. इन्ही बच्चों में से कोई भविष्य में देश का प्रधानमंत्री बनेगा. हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फर्जी डिग्री लेकर पीएम बने." इसके अलावा एक और ट्विट में उन्होंने लिखा, "बच्चों की शिक्षा पर चाहे जितने पैसे खर्चने पड़ें, हम खर्चेंगें. हम अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देंगे. कल को इन्ही बच्चों में से कोई देश का पीएम बनेगा. हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई अनपढ़ व्यक्ति देश का PM बने."
ये भी पढ़ें- Delhi Apple Store: दिल्ली में एप्पल स्टोर के उद्घाटन से पहले उमड़ी भारी भीड़, CEO टिम कुक करेंगे ग्राहकों का स्वागत