Delhi School Reopen: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में बंद रहेंगे स्कूल, जानिए कब तक बढ़ाई गई छुट्टी
Delhi News: दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने कोरोना के कारण स्कूलों के बंद रखने के फैसले की जानकारी दी है. आदेश में बताया कि दिल्ली में सरकारी, गैर सरकारी, एमसीडी और दिल्ली छावनी बोर्ड के स्कूल नहीं खुलेंगे.
School Reopen: दिल्ली में तेजी से बढ़े कोरोना मरीजों की तादाद के बीच राज्य सरकार ने अगले आदेश तक स्कूलों तो बंद रखने का फैसला किया है. राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश की जानकारी दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा दी गई थी. आदेश में बताया गया कि दिल्ली में सरकारी, गैर सरकारी, एमसीडी और दिल्ली छावनी बोर्ड के स्कूल नहीं खुलेंगे.
ये है आदेश
दिल्ली में कोरोना संक्रमण पिछले कई दिनों से काफी तेजी से बढ़ा है. इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रोन के मामले भी आए हैं. कोरोना की इस लहर के दौरान युवाओं और वृद्धजनों के साथ अब बच्चें भी काफी संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में दिल्ली में येलो अलर्ट घोषित किया जा चुका है. इसको देखते हुए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है. निदेशालय द्वारा जारी आदेश के बारे में दी गई जानकारी में कहा गया है कि सभी सरकारी, गैर सरकार, एमसीडी और दिल्ली छावनी बोर्ड के स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे. इससे पहले राज्य में 15 जनवरी तक के लिए स्कूलों को सर्दियों की छुट्टी देते हुए बंद रखा गया था.
उपराज्यपाल की अध्यक्षता में बैठक
दिल्ली निदेशालय ने ये जानकारी सोमवार को साझा की. बता दें कि दिल्ली में स्कूल अक्टूबर के दौरान कुछ दिनों के लिए ही खुले थे. उसके बाद बढ़ते प्रदूषण के कारण उन्हें ऑनलाइन मोड़ में कर दिया गया. जिसके बाद दिसंबर माह में एक सप्ताह के करीब स्कूल खुले लेकिन फिर से कोरोना संकट का असर पड़. हालांकि सीबीएसई ने फिलहाल 10वीं और 12वीं के लिए कोई नया सर्कुलर जारी नहीं किया है. दिल्ली में स्कूलों को लेकर फैसले के लिए सोमवार शाम उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में बैठक हुई थी.
ये भी पढ़ें-
Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 18,286 नए मामले सामने आए और 28 की गई जान