Delhi Politics: मंत्री आतिशी के इलाके में गिरी सरकारी स्कूल की दीवार, बीजेपी नेता बोले- ये है दिल्ली शिक्षा मॉडल की हकीकत
Virendra Sachdeva Attack on AAP Government: दिल्ली बीजेपी वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके शिक्षा मॉडल को निशाने पर लेते हुए कहा का कि भ्रष्टाचार के चलते सरकारी स्कूल की दीवार गिरी.
Delhi News: दिल्ली में मानसून की पहली मूसलाधार बारिश कल से जारी है. भारी बारिश की वजह से रविवार को दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी के इलाके में एक सरकारी स्कूल की दीवार क्या गिरी, बीजेपी नेताओं ने इस अवसर को लपक लिया. इस घटना की सूचना मिलते ही बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने मौके का मुआयना किया और अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमला बोल दिया. मौके का निरीक्षण करने के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ये है दिल्ली के शिक्षा मॉडल की हकीकत.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके शिक्षा मॉडल को निशाने पर लेते हुए कहा का कि केजरीवाल के भ्रष्टाचार के चलते दिल्ली सरकार के स्कूल की दीवार गिर गई. ये स्कूल शिक्षा मंत्री
@AtishiAAP के क्षेत्र में है. ये है केजरीवाल का थर्ड-क्लास शिक्षा मॉडल जहां सिर्फ झूठा प्रचार किया जाता है, हकीकत कुछ और है.
भ्रष्टाचार में लिप्त है दिल्ली सरकार
ग्रेटर कैलाश इलाके से सरकारी स्कूल की दीवार की सूचना मिलते ही बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने भी केजरीवाल सरकार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दीवार गिरने की घटना से साफ है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार में बुरी तरह लिप्त है. सरकारी स्कूल की पुरानी दीवार पर लीपा-पोती कर करोड़ों रूपये इसके निर्माण में गबन कर लिया गया. जब शिक्षामंत्री आतिशी के क्षेत्र का यह हाल है तो बाकी जगह क्या होगा... इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
क्या दिल्ली के सीएम देंगे इसका जवाब?
दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में वर्ल्ड क्लास शिक्षा मॉडल के नाम पर करोड़ों रुपए का खर्चा दिखाकर सिर्फ कुछ बिल्डिंगों को नया रूप दिया गया है. उन बिल्डिंगों को बनाने में मनीष सिसोदिया कितना बड़ा क्लास रूम घोटाला कर गए, यह तो CVC की रिपोर्ट में पता चल गया था. अब नई शिक्षा मंत्री आतिशी के अपने इलाके में बनी बिल्डिंग से भी वर्ल्ड क्लास शिक्षा मॉडल की पोल खुल गई है. चार महीने पहले बनी बिल्डिंग का हिस्सा धराशायी हो गया है. गनीमत है हादसा छुट्टी के दिन हुआ वरना न जाने कितने बच्चे भ्रष्टाचार का शिकार बन जाते. क्या कोई जवाब है केजरीवाल!