NEET 2021: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 496 छात्रों ने इस बार नीट परीक्षा में मारी बाजी, दो ने पाए 720 में 700 अंक
इस साल की नीट परीक्षा में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों का प्रदर्शन रहा जबरदस्त. कुल 496 स्टूडेंट्स हुए चयनित और दो ने पाए 720 में 700 अंक.
![NEET 2021: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 496 छात्रों ने इस बार नीट परीक्षा में मारी बाजी, दो ने पाए 720 में 700 अंक Delhi government school students performed really well in NEET 2021 496 got selected two scored 700 out 0f 720 NEET 2021: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 496 छात्रों ने इस बार नीट परीक्षा में मारी बाजी, दो ने पाए 720 में 700 अंक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/11/c14ab070c3394f6f9627fb017ea5065b_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इस बार की नीट परीक्षा में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. यहां के सरकारी स्कूलों से कुल 496 स्टूडेंट्स का सेलेक्शन नीट परीक्षा में हुआ है. इसके साथ ही दो स्टूडेंट्स ने 720 में से 700 अंक पाए हैं. नेशनल एलिजबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट को देश की कठिनतम परीक्षाओं में से एक माना जाता है. जिसमें चयन आसान नहीं होता लेकिन इस बार के दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने इस बात को गलत करार दे दिया.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने स्टूडेंट्स को दी बधाई -
इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने चयनित स्टूडेंट्स को बधाई दी और ये भी कहा कि कुछ सालों पहले तक ऐसी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स के सेलेक्शन पर खुशी जतायी और स्टूडेंट्स के साथ ही उनके माता-पिता और टीचर्स को भी बधाई दी.
साधारण परिवारों से हैं ज्यादातर स्टूडेंट्स –
नेशनल एलिजबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट में दिल्ली स्कूलों से चयनित ज्यादातर छात्र साधारण परिवारों से हैं. यहां के कुशल गर्ग और ईशा जैन ने 720 में से 700 अंक लाकर क्रमशः ऑल इंडिया रैंक 165 और 156 पाई है. दोनों को एम्स में एडमिशन लेने की चाह है. कुशल और ईशा दोनों ही राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय के छात्र हैं.
पिछले साल दिल्ली के सरकारी स्कूलों से नीट परीक्षा में कुल 569 स्टूडेंट्स का चयन हुआ था. इनमें से करीब 10 प्रतिशत ने उतना कट-ऑफ पा लिया था जिससे वे जनरल कैटेगरी में सरकारी कॉलेजों में एडमिशन पाने के योग्य थे.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)