Delhi Government School Students Of Class 6 To 12 To Soon Learn French Language: दिल्ली (Delhi) के सरकारी स्कूलों (Delhi Government Schools) में जल्द ही फ्रेंच भाषा सिखायी जाएगी. आज के दौर में ग्लोबल नॉलेज की महत्ता और दुनियाभर की संस्कृतियों की समझ की जरूरत को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा ये इनिशियेटिव लिया जा रहा है. इस संबंध में तैयारियां कर ली गई हैं. दिल्ली सरकार के दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (DBSE) द्वारा इस दिशा में पहला कदम उठा लिया गया है. जल्द ही दिल्ली के सरकारी स्कूलों (Delhi Government School French Language Classes) में ये भाषा पढ़ने का विकल्प भी खुल जाएगा.
IFI के साथ साइन हुआ समझौता ज्ञापन –
दिल्ली के स्कूलों में फ्रेंच पढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार के दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने इंस्टीट्यूट फ्रांसैस एन इंडे के साथ समझौता ज्ञापन साइन किया.
इस मौके पर दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसौदिया और फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन भी मौजूद थे. आईएफआई – द फ्रेंच इंस्टीट्यूट इन इंडिया की सहायता से ये प्रयास सफल किया जाएगा.
जल्द शुरू होगा फ्रेंच लैंग्वेज प्रोग्राम –
इस मौके पर शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता ने कहा कि पायलट फेज में फ्रेंच लैंग्वेज प्रोग्राम दिल्ली के 30 सरकारी स्कूलों में शुरू किया जाएगा. ये भाषा सीखने के विकल्प क्लास 6 से 12 तक के बच्चों को दिया जाएगा. बाद में इसका विस्तार दिल्ली के अन्य स्कूलों में भी किया जाएगा. हालांकि ये छात्रों के ऊपर होगा कि वे ये विकल्प चुनना चाहते हैं या नहीं. इसे कंपलसरी विषय के तौर पर नहीं पढ़ाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: