अनोखा है दिल्ली की इस गर्वनमेंट स्कूल टीचर का पढ़ाने का तरीका, जीत चुकी हैं कई अवॉर्ड, अब वायरल हुआ ये डांस वीडियो
Delhi School Teacher Dance Video: दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली एक टीचर का वीडियो नेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने क्लास की बच्ची के साथ डांस कर रही हैं.
Delhi Government School Teacher Manu Gulati’s Video Went Viral: जब कोई अपने काम को सिर्फ जिम्मेदारी की तरह नहीं लेता बल्कि उसे इंज्वॉय करते हुए करता है तो रिजल्ट चौंकाने वाले आते हैं. अब दिल्ली की सरकारी (Delhi Government School) स्कूल की टीचर मनु गुलाटी (Manu Gulati) का ही उदाहरण ले सकते हैं. मनु हमेशा अपने छात्रों को पढ़ाने के लिए नए-नए तरीके अपनाती रहती हैं. कभी वे (Delhi Government School Teacher Manu Gulati) उन्हें आर्ट एंड क्राफ्ट के बहाने सिखाती हैं तो कभी स्पोर्ट्स के माध्यम से तो कभी डांस के साथ. हाल ही में मनु गुलाटी का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो गया है.
क्या है वीडियो में –
मनु गुलाटी (Delhi School Teacher Manu Gulati) अक्सर अपने ट्विटर एकाउंट पर स्कूल की गतिविधियों के वीडियो डालती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो डाला जिसमें वे अपनी क्लास की छात्रा के कहने पर उसके साथ डांस करने लगी. ये वीडियो नेटिजन्स को खूब पसंद आ रहा है और देखते ही देखते वायरल हो गया है.
लोगों के इस वीडियो पर खूब अच्छे-अच्छे कमेंट आ रहे हैं. कोई कह रहा है कि ऐसी टीचर हमें क्यों नहीं मिली तो कोई उनके ऐसे पढ़ाने को बच्चों का बचपन यादगार बनाने से जोड़ रहा है.
जीत चुकी हैं कई अवॉर्ड –
मनु गुलाटी बहुत से अवॉर्ड जीत चुकी हैं और अपनी पढ़ाने की तकनीक के कारण काफी लोकप्रिय हैं. उनके इस वीडियो के वायरल होने के बाद सरकार की तरफ से भी उन्हें प्रशंसा मिली है कि वे सभी सरकारी स्कूल टीचरों के लिए उदाहरण हैं. अगर शिक्षक और छात्र के बीच ऐसा संबंध हो तो पढ़ाई मजेदार बन जाए. मनु पीएचडी स्कॉलर भी हैं और मुख्य रूप से टीजीटी इंग्लिश की टीचर हैं.
यह भी पढ़ें:
GUJCET 2022: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आंसर-की जारी, जानिए - कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन