Delhi Government School Teachers To Learn Spoken English Through Training Programme: दिल्ली (Delhi) के सरकारी स्कूल (Delhi Government Schools) के शिक्षकों को स्पोकेन इंग्लिश (Delhi Government School Teacher) में प्रवीण बनाने के लिए जल्द ही एक ट्रेनिंग प्रोग्राम (Delhi Government School Teacher Training Programme) लांच किया जाएगा. ये ट्रेनिंग प्रोग्राम सरकार (Delhi Government School Teacher Spoken English Training Programme) द्वारा शिक्षकों की इंग्लिश स्किल्स को बढ़ाने के लिए लांच किया जा रहा है. इसे सभी तरह के शिक्षक यानी रेग्यूलर टीचर्स, वाइस प्रिंसिपल्स, प्रिंसिपल कोई भी ज्वॉइन कर सकता है. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत हर दिन दो घंटे की फेस टू फेस ट्रेनिंग होगी और ये प्रोग्राम कुल 160 घंटों का होगा.


क्या कहना है अधिकारियों का –


इस संबंध में जारी स्टेटमेंट में कहा गया है, डीओई (DoE) इंग्लिश को शिक्षा देने के एक माध्यम के रूप में उपलब्ध कराता है. ऐसे में शिक्षकों के लिए इस भाषा की जानकारी और इसमें भली प्रकार बातचीत करना छात्रों के लिए बहुत जरूरी है. शिक्षक इस भाषा के माध्यम से जटिल से जटिल जानकारी को तोड़कर या आसान बनाकर छात्रों तक पहुंचाते हैं. ऐसा करते समय उन्हें ध्यान रखना होता है छात्रों की अटेंशन बनी रहे. इन सब कारणों को ध्यान में रखते हुए इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है.


कब होंगी क्लासेस –


इस प्रोग्राम के लिए क्लासेस रोज दो घंटे के लिए तय सेंटर्स पर रेग्यूलर क्लासेस के पहले या बाद में आयोजित की जाएंगी. जो टीचर्स इस प्रोग्राम में भाग लेंगे उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर मान्यता प्राप्त टेस्ट जैसे GESE या APTIS भी देना होगा.


जो लोग इस कार्यक्रम को चुनते हैं, उन्हें स्पेशलाइज्ड स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल, कोर एकेडमिक यूनिट और दिल्ली बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन का हिस्सा बनने के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा. उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण और एक्सपोजर यात्राओं के लिए भेजा जाएगा.


यह भी पढ़ें:
Delhi University: डीयू दे रहा है अधूरी डिग्री पूरी करने का एक और मौका, अब इस तारीख तक कर सकते हैं ‘Centenary Chance’ के लिए अप्लाई 


Delhi School Admissions: दिल्ली में EWS कोटे के छात्रों को एडमिशन के लिए मिला एक और मौका, अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI