Delhi Government School Students To Get Direct Admission In State Universities: दिल्ली (Delhi) के सरकारी स्कूलों (Delhi Government Schools) के 400 से अधिक छात्रों को कई स्टेट यूनिवर्सिटीज में डायरेक्ट एडमिशन दिया जाएगा. ये वे छात्र हैं जिनका सेलेक्शन बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम (Business Blaster Programme) के तहत एंटरप्रेन्योरशिप क्यूरीकुलम Entrepreneurship Curriculum) के लिए हुआ है. नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (Netaji Subhas University Of Technology) इन छात्रों के लिए अपने कैंपस में एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन कल यानी 08 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को करेगी. डायरेक्ट एडमिशन की घोषणा सरकार ने प्रोग्राम लांच के दौरान की थी.


टॉप टेन छात्रों को मिलेगा मौका –


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक जब बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम लांच हुआ था तब सरकार ने घोषणा की थी कि टॉप टेन छात्रों को स्टेट यूनिवर्सिटीज में सीधा प्रवेश दिया जाएगा. वहीं ईएमसी के तहत सरकार क्लास 9 से 12 के बच्चों को महीने के 2000 रुपए देती है ताकि वे एक बिजनेस शुरू कर सकें.


ये हैं पहले बैच के छात्र –


जिन टॉप टेन छात्रों को स्टेट यूनिवर्सिटीज में सीधा प्रवेश दिया जा रहा है ये ईएमसी के पहले बैच के स्टूडेंट्स हैं. बता दें कि कुल 924 टीमों में से विभिन्न गवर्नटमेंट स्कूलों से कुल 126 का सेलेक्शन हुआ था.


स्पेशल कोर्स की हुई है शुरुआत –


इस बारे में नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के वाइस चांसलर जय प्रकाश साहिनी का कहना है कि छात्रों के लिए एक स्पेशल प्रोग्राम जिसका नाम है – बीबीए इन एंटरप्रेन्योरशिप वेंचर एंड डेवलेपमेंट भी शुरू किया जाएगा. आने वाले एकेडमिक सेशन से कोर्स शुरू होगा और इसमें चालीस सीटें होंगी.


यह भी पढ़ें:


RSMSSB Computer Instructor Exam: राजस्थान कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा की Answer Key जारी, भरे जाएंगे 10,000 से अधिक पद 


IIMC Admission 2022: IIMC के पीजी डिप्लोमा कोर्सेस के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें आवेदन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI