![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
Delhi School Admission News: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू, जानें डिटेल
Delhi News: ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान मांगी गई निजी जानकारी, आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, जन्म तिथि और छात्रों के अभिभावकों के मोबाइल नंबर जैसी जानकारी देनी होगी.
![Delhi School Admission News: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू, जानें डिटेल Delhi Government schools admission News from class 6th to 9th start from next week ann Delhi School Admission News: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू, जानें डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/d228e568dc6f33e63759f1811210c0681712323256143694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Government School Admission 2024: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छठी कक्षा 9वीं कक्षा तक मे अपने बच्चों के एडमिशन की चाह रखने वाले अभिभावकों के लिए खुशखबरी...!, इन कक्षाओं में गैर योजनाबद्ध एडमिशन के तहत 8 अप्रैल से एडमिशन की प्रक्रिया शुरु होगी. इसे लेकर शिक्षा निदेशालय ने कल गुरुवार (4 अप्रैल) के दिन एक सर्कुलर जारी किया है.
इसके मुताबिक, छठी से 9वीं कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. जिसके लिए दिल्ली में रहने वाले बच्चे ही पात्र होंगे. यह एडमिशन प्रक्रिया पूर्व निर्धारित तीन अलग अलग चरणों मे सम्पन्न होगी. जिसके पहले चरण की शुरुआत 8 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से होगी और यह 17 अप्रैल शाम 5 बजे तक जारी रहेगी.
29 अप्रैल को जारी की जाएगी चयनित छात्रों की सूची
इस दौरान एडमिशन के लिए https://www.edudel.nic.in// पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा. जिसमें चयनित छात्रों की सूची 29 अप्रैल को जारी की जाएगी. इस चरण के एडमिशन के लिए 30 अप्रैल से लेकर 10 मई तक डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा.
वहीं दूसरे चरण का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 15 मई से और तीसरे चरण का 10 जुलाई से शुरू होगा. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र इस गैर योजनाबद्ध एडमिशन के तहत आवेदन के योग्य नहीं होंगे.
फॉर्म भरते समय देनी होगी यह जानकारी देनी होगी
ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान मांगी गई निजी जानकारी, आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, जन्म तिथि और छात्रों के अभिभावकों के मोबाइल नंबर जैसी जानकारी देनी होगी. जिसकी एक प्रति को रखना आवश्यक होगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने पर दिए गए मोबाइल नंबर और एसएमएस के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नंबर भेजा जाएगा.
जानकारियों के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी
एडमिशन से जुड़े सवालों या फिर अन्य जानकारियों के लिए सेंट्रलाइज हेल्पलाइन नंबर 1800116888 और 10580 भी जारी किया गया है. जिस पर सभी कार्य दिवसों में सुबह साढ़े 7 बजे से लेकर शाम साढ़े 6 बजे तक कॉल करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
इनमें से किसी एक दस्तावेज का होना आवश्यक
एडमिशन के लिए दिल्ली के स्थायी निवासी प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेज होना आवश्यक है. बच्चे या माता-पिता का अधिवास प्रमाणपत्र, बच्चे के नाम वाला राशन कार्ड/बीपीएल कार्ड, वोटर कार्ड, बिजली बिल, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि में से कोई भी दस्तावेज स्थायी निवासी के प्रमाण के रुओ में एडमिशन के लिए संलग्न किया जा सकता है.
इतनी होनी चाहिए उम्र
छठीं कक्षा के लिए उम्र 10 वर्ष से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 7वीं कक्षा के लिए 11 साल से 13 वर्ष, 8वीं के लिए 12 वर्ष से 14 वर्ष के बीच और 9वीं कक्षा के लिए 13 वर्ष या उससे अधिक लेकिन 15 वर्ष से कम होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में कैसे बीतता है सीएम केजरीवाल का दिन? झाड़ू लगाना, किताबें पढ़ना रूटीन में शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![प्रफुल्ल सारडा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c5ef6dff88b1e29afef1302b64c18ecb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)